Advertisment

पाकिस्तान: पंजाब असेंबली में जूतम पैजार, डिप्टी स्पीकर को PTI सदस्यों ने जमकर पीटा

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा शनिवार को उस वक्त जंग का अखाड़ा बन गई, जब इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने डिप्टी स्पीकर पर हमला कर दिया. पीटीआई नेताओं के हमले में डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजरी को चोटें आई हैं.

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Deputy Speaker Punjab Assembly

Deputy Speaker Punjab Assembly ( Photo Credit : Samaa)

Advertisment

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा शनिवार को उस वक्त जंग का अखाड़ा बन गई, जब इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं ने डिप्टी स्पीकर पर हमला कर दिया. पीटीआई नेताओं के हमले में डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजरी को चोटें आई हैं. फिलहाल उनको आईं चोटों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि पीटीआई के विधायकों ने डिप्टी स्पीकर को थप्पड़ मारे उनके बाल खींचे. स्पीकर को सुरक्षित निकाल लिया गया है. 

लोटा-लोटा चिल्लाए पीटीआई के सदस्य, कर दिया हमला

पंजाब का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए जब डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी सदन की अध्यक्षता करने आए तो इमरान खान की पार्टी पीटीआई के विधायकों ने उनके साथ मारपीट की. जानकारी के मुताबिक पीटीआई के विधायकों ने उन पर लोटा फेंके. इस दौरान वहां सिक्योरिटी गार्ड्स भी मौजूद थे. पंजाब असेंबली का सत्र सुबह 11.30 बजे शुरू होना था लेकिन पीटीआई के सदस्यों की गैरमौजूदगी के कारण स्थगित हो गया. पीटीआई विधायक अपने साथ लोटा लेकर आए थे और इसके बाद लोटा-लोटा चिल्लाने लगे. ये उन नेताओं पर कटाक्ष था, जिन्होंने इमरान खान की पार्टी छोड़कर विपक्ष का समर्थन किया था. 

नए मुख्यमंत्री का होना था चुनाव

लाहौर हाई कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब में नए मुख्यमंत्री के लिए चुनाव कराने सत्र बुलाया गया था. मुकाबला हमजा शाहबाज और चौधरी परवेज इलाही के बीच होना था. जिस सत्र में नया मुख्यमंत्री चुना जाना था, उसकी अध्यक्षता दोस्त मोहम्मद मजरी कर रहे थे. माना जा रहा था कि हमजा शाहबाज और परवेज इलाही के बीच कांटे की टक्कर होगी. हमजा पीएमएल-एन और अन्य पार्टियों के उम्मीदवार हैं. जबकि पीएमएल-क्यू के इलाही को इमरान की पार्टी पीटीआई समर्थन दे रही है. 

HIGHLIGHTS

  • पंजाब असेंबली बनी अखाड़ा
  • डिप्टी स्पीकर की पिटाई
  • मार्शलों ने किसी तरह से बचाया

Source : News Nation Bureau

पंजाब असेंबली Samaa पाकिस्तान पीटीआई pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment