/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/11/100-Senator.jpg)
पाकिस्तानी सांसद उस्मान सैफुल्लाह खान
भारत में 500 और 1000 रूपये के नोट पर रोक लगाए जाने के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इसकी मांग तेज हो गई है। पाकिस्तान के एक सांसद ने सीनेट में प्रस्ताव पेश कर देश में 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद किए जाने की मांग की है ताकि देश में काले धन और भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जा सके।
विपक्षी पार्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के सांसद उस्मान सैफुल्लाह खान ने वित्त पर संसद की स्थायी समिति के सामने कहा कि बड़े नोटों की वजह से देश में मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है।
भारत की मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में बड़े नोटों को बैन किए जाने पर विचार चल रहा है। भारत ने काला धन पर रोक लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट को बैन कर दिया है। खान ने कहा कि पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय और केंद्रीय बैंक को देश में बड़े नोट को बैन किए जाने की दिशा में पहल करनी चाहिए।
HIGHLIGHTS
- भारत के बाद पाकिस्तान में उठी 500 और 1000 रुपये के नोट को बैन करने की मांग
- भारत ने काला धन पर रोक लगाने के लिए 500 और 1000 रुपये के नोट को बैन कर दिया है
Source : News Nation Bureau