Imran Khan Arrest Ban : पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के लिए एक राहत भरी खबर है. कई घंटों की कोशिश के बाद भी पाक पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस बीच लाहौर हाई कोर्ट ने बुधवार को पकिस्तान की पुलिस को झटका देते हुए इमरान खान की गिरफ्तारी (Imran Khan Arrest Ban) पर रोक लगा दी है. HC ने गुरुवार की सुबह 10 बजे तक के लिए जमां पार्क में पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. (Imran Khan Arrest Ban)
पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन के अनुसार, पिछले 24 घंटे से पाक की पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए काफी मशक्कत कर रही है. इस दौरान इमरान के घर के बाहर पीटीआई समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच दिनभर नोकझोंक चली. इस बीच ही लाहौर उच्च न्यायालय ने पुलिस को कार्रवाई रोकने के निर्देश दिए हैं. पुलिस कल यानी गुरुवार सुबह 10 बजे तक इमरान को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. (Imran Khan Arrest Ban)
यह भी पढे़ं : टीएसएडब्ल्यू ड्रोन की 2023 तक 350 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना
लाहौर हाईकोर्ट के निर्देश आने के बाद पीटीआई के वरिष्ठ लीडर असर उमर ने कहा कि HC ने अंतिम फैसला आने तक पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाने का निर्देश दिया है, लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता वहां से नहीं हटेंगे, बल्कि वहीं वे डटे रहेंगे. इसे लेकर इमरान की लीगल टीम ने HC में अलग-अलग केसों की याचिकाएं दायर की हैं. वहीं, लाहौर के वकील भी इमरान के समर्थन में आ गए हैं. लाहौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पारित कर जमां पार्क की घेराबंदी खत्म करने की मांग उठाई है. (Imran Khan Arrest Ban)
HIGHLIGHTS
- कई घंटों की कोशिश के बाद भी पाक पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर सकी
- HC ने सुबह 10 बजे तक के लिए जमां पार्क में पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगा दी