/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/26/khyber-pakhtunkhwa-43.jpg)
khyber pakhtunkhwa( Photo Credit : social media)
मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa attack) के शांगला की बिशाम तहसील में विस्फोटक से भरा एक वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया, जिसमें पांच चीनी नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन से चीनी इंजीनियरों के एक काफिले को टक्कर मार दी. घटना के वक्त चीनी इंजीनियरों का काफिला इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू में अपने शिविर की ओर जा रहे थे.
क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख मोहम्मद अली गंडापुर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, हमले में पांच चीनी नागरिक और उनके पाकिस्तानी ड्राइवर मारे गए हैं. बिशम स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) बख्त ज़हीर ने बताया कि यह घटना एक "आत्मघाती विस्फोट" थी और संबंधित अधिकारी सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि, घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और शवों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau