logo-image

करतारपुर कॉरिडोर: नवजोत सिंह सिद्धू ने की पाक पीएम की तारीफ, कहा- मेरे यार दिलदार इमरान खान का शुक्रिया

भारत के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को पवित्र धार्मिक स्थल करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर गलियारे समारोह का शिलान्यास किया.

Updated on: 28 Nov 2018, 04:46 PM

नई दिल्ली:

भारत के बाद पाकिस्तान ने बुधवार को पवित्र धार्मिक स्थल करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर गलियारे समारोह का शिलान्यास किया. केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर और हरदीप पुरी अटारी-वाघा संयुक्त चेक पोस्ट के जरिए समारोह के लिए पाकिस्तान गए और इसे एक 'ऐतिहासिक कदम' बताया. करतापुर कॉरिडोर आधारशिला समारोह में पकिस्तान हिस्सा लेने पहुंचे पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान की जमकर तारीफ की. सिद्धू ने शायरी के जरिये इमरान खान के लिए तारीफों के पुल बांधे.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान की सरकार को आगे बढ़ना चाहिए. मेरे पिता बताते थे कि पंजाब मेल लाहौर तक जाती थी. मेरा मानना है कि ये पेशावर और अफ़ग़ानिस्तान तक जा सकती है.'

नवजोत सिंह सिद्धू ने आगे कहा, 'इस फैसले को राजनीति और आतंकवाद से न जोड़े. करतारपुर के इतिहास के पहले पैन पर इमरान खान का नाम होगा. जब दोनों देशों में संपर्क बढ़ेंगे तब संदेह दूर होंगे. जब तक रगों में खून रहेगा, भारत और पाकिस्तान सरकार का शुक्रियाअदा करता रहूंगा.'

नवजोत सिंह ने कहा, हिंदुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे. मुझे कोई डर नहीं, मेरा यार इमरान जीवे. सिद्धू ने कहा अब खून खराबा बंद होना चाहिए, शांति का पैगाम आगे बढ़ाना चाहिए. दोनों देशों के बीच इस कॉरिडोर की मदद से कारोबार को बढ़ावा देना चाहिए'

समारोह में खालिस्तानी एंगल

इस समारोह में खालिस्तानी अलगाववादियों को भी देखा गया. पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर खालिस्तानी समर्थक गोपाल चावला पाकिस्तान आर्मी चीफ कमर बाजवा के साथ देखा गया. गोपाल चावला आतंकी सरगना हाफिज सईद का सहयोगी है. समारोह में चावला ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख से हाथ मिलाया. गोपाल चावला का जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से गहरा नाता है.

और पढ़ें: पाकिस्तान पहुंचे सिद्धू ने कहा, 'कुछ सेकेंड के लिए बाजवा से गले मिला, ये कोई राफेल डील नहीं थी'

मालूम हो कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने नवजोत सिंह सिद्धू ,सुषमा स्वराज, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और राज्य मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को निमंत्रण दिया था. सोमवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू गुरदासपुर जिले के मान गांव में नए घोषित डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब रोड गलियारे की आधारशिला रखी थी.इससे पहले नवंबर में, पाकिस्तान ने गुरु नानक की 549वीं जयंती के जारी समारोहों के लिए सिख तीर्थयात्रियों को 3,800 से अधिक वीजा जारी किए थे. करतारपुर साहिब गलियारे के निर्माण की मांग भारत दो दशक से करता आ रहा है, जहां गुरुनानक का निधन 1539 में हुआ था. यह धार्मिक स्थल भारतीय सीमा से दिखाई पड़ता है.