RSS से डरा हुआ है पाकिस्‍तान, अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद पीएम इमरान खान ने कही ये बड़ी बात

इमरान खान ने आगे कहा, कश्मीर की डेमोग्रफी चेंज करने की कोशिश की जा रही है. क्या वैश्विक समुदाय भारत को लेकर चुप रहेगा, जैसे हिटलर के नरसंहार को लेकर चुप्पी थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
RSS से डरा हुआ है पाकिस्‍तान, अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद पीएम इमरान खान ने कही ये बड़ी बात

बीजेपी नेता राम माधव और पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान

जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्‍तान लगातार अपनी खीझ निकाल रहा है. अब पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने आरएसएस (RSS राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ) पर निशाना साधा है. इमरान खान ने ट्वीट कर कहा है कि 'आरएसएस की नाजी विचारधारा के प्रभाव में आकर कश्मीर में कर्फ्यू के हालात बने हैं.' बौखलाए इमरान खान ने आगे कहा, "कश्मीर की डेमोग्रफी चेंज करने की कोशिश की जा रही है. क्या वैश्विक समुदाय भारत को लेकर चुप रहेगा, जैसे हिटलर के नरसंहार को लेकर चुप्पी थी."

Advertisment

यह भी पढ़ें : कहीं जंग की तैयारी तो नहीं कर रहा पाकिस्‍तान, लद्दाख के पास स्‍कार्दू बेस पर तैनात किया जेट फाइटर

इमरान की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए आरएसएस से बीजेपी में आए और जम्‍मू-कश्‍मीर के प्रभारी महासचिव राम माधव ने कहा, इससे पता चलता है कि दुनिया भर में आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान कितना बौखला गया है.'

राम माधव ने कहा, 'दुनिया को पाकिस्तान पोषित आतंकवाद से चुनौती है, भारत से कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने जिन्ना की दो राष्ट्र और शेख अब्दुल्ला की तीन राष्ट्र के सिद्धांत को खत्म किया है. राम माधव ने इमरान पर सवाल दागते हुए कहा कि क्या वह पाकिस्तान में धार्मिक अतिवाद को खत्‍म करेंगे.

यह भी पढ़ें : पी चिदंबरम ने फिर खेला हिन्‍दू मुस्‍लिम कार्ड, बोले- अगर कश्मीर हिंदू बाहुल्य होता तो....

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने 5 अगस्‍त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद 370 और 35A हटाने की घोषणा की थी. साथ ही राज्‍य का विभाजन कर जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्र शासित राज्‍य बना दिया गया था. इस कवायद के बाद अब जम्मू में स्कूल और कॉलेज भी खुल गए हैं. सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज शुरू हो चुका है. राज्य और केंद्र सरकार ने बकरीद पर लोगों के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं. वहीं दूसरी ओर, पाकिस्‍तान भारत को बदमान करने के लिए अनर्गल आरोप लगा रहा है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Ram Madhav Article 35A pakistan Article 370
      
Advertisment