/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/12/pakistan-inflation-58.jpg)
Pakistan Inflation( Photo Credit : File Pic)
Pakistan Inflation: हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है. पाकिस्तान बाहर से भले ही बढ़चढ़ कर बोलता नजर आता हो, लेकिन वहां के अंदरूनी हालात ठीक नहीं है. महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तानी लोगों में त्राहीमाम की स्थिति है. महंगाई ने वहां के लोगों की कमर तोड़ दी है. यही वजह है कि पाकिस्तान लोग अब अपनी ही हुकूमत के खिलाफ खड़े हो गए हैं. आलम यह है कि आटा, दाल और दूध जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों के दाम भी पाकिस्तान में आसमान छू रहे हैं. दाल-रोटी तक अब वहां आम लोगों की पहुंच से दूर निकल गई है. ऐसे में अगर यह कहें कि पाकिस्तान में महंगाई और फूड क्राइसिस जैसी समस्याएं गृह युद्ध करा सकती हैं तो कुछ गलत नहीं होगा.
यह खबर भी पढ़ें- PM Modi Salary: कितनी है प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी और संपत्ति? जानकर रह जाएंगे हैरान
पाकिस्तान में एक किलो आटे का भाव 800 रुपए
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में एक किलो आटे का भाव 800 रुपए है. हालांकि कुछ दिन पहले तक आटा 230 रुपए किलो की दर से बिक रहा था, लेकिन इसके भाव आसमान छू रहे हैं. यही नहीं पाकिस्तान में एक रोटी की कीमत करीब 25 रुपए है. हालांकि आटा का यह भाव पाक करेंसी के अनुसार है. क्योंकि भारत की करेंसी पाकिस्तान की करेंसी से मजबूत है. इसलिए पाकिस्तान के साढ़े तीन रुपए की कीमत भारत के एक रुपए के बराबर है. भारतीय मुद्रा के हिसाब से भी देखें तो आटे की कीमत 238 रुपए किलो बनती है. ऐसे में 500 रुपए प्रति दिन कमाने वाला व्यक्ति अपने परिवार का पेट कैसे भरेगा. यह एक बड़ा सवाल है.
यह खबर भी पढ़ें- Khan Sir Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं खान सर? ये है कमाई का मुख्य सोर्स
पाकिस्तान सरकार के मुताबिक, शहरी इलाकों में एक साल में-
- -टमाटर 188 प्रतिशत
- -प्याज 84 प्रतिशत
- -सब्जियां 55 प्रतिशत
- -मसाले 49 प्रतिशत
- -गुड़ 44 प्रतिशत
- -शक्कर 37 प्रतिशत
- -आलू 36 प्रतिशत
- -आटा 32 प्रतिशत
- -मीट 22% से ज्यादा
- -गैस की कीमतें 319 प्रतिशत
- -बिजली 73 प्रतिशत
- -फर्नीचर 22 प्रतिशत
- -किताबें 34% से ज्यादा बढ़ गई हैं.
Source : News Nation Bureau