logo-image

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कश्मीर का मुद्दा उठाने की तैयारी में पाकिस्तान

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण जाधव को लेकर जारी सुनवाई के दौरान पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठा सकता है।

Updated on: 23 Nov 2017, 10:36 PM

highlights

  • अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण जाधव को लेकर जारी सुनवाई के दौरान पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठा सकता है
  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस बारे में संकेत देते हुए कहा कि देश के कानूनी विशेषज्ञ इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं

इस्लामाबाद:

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण जाधव को लेकर जारी सुनवाई के दौरान पाकिस्तान कश्मीर का मुद्दा उठा सकता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस बारे में संकेत देते हुए कहा कि देश के कानूनी विशेषज्ञ इस बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं।

इस मसले को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में जम्मू-कश्मीर के मसले को उठाया जाना एक जटिल कानूनी समस्या है। अटॉर्नी जनरल इस मामले में काम कर रहे हैं और इस बारे में आगे जानकारी दी जाएगी।'

फैसल ने कहा कि पाकिस्तान पहले से ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर के मसले को उठाता रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर जाधव को उसकी पत्नी से मिलने की इजाजत दी है। जबकि भारत ने इस मामले में जाधव की मां को भी मिलने की इजाजत दिए जाने की अपील की है।

प्रवक्ता ने कहा, 'भारत की इस अपील पर विचार किया जा रहा है।'

हाफिज की रिहाई आतंकियों को मुख्य धारा में लाने की पाक की साजिश: भारत