Advertisment

पाकिस्तान के NSA नसीर खान जांजुआ ने कहा- हमेशा के लिए दुश्मन नहीं रह सकते हैं भारत-पाकिस्तान

जांजुआ ने कहा है कि पाकिस्तान और भारत हमेशा के लिए दुश्मन नहीं रह सकते और उन्हें साथ मिलकर मतभेद सुलझाने चाहिए।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान के NSA नसीर खान जांजुआ ने कहा- हमेशा के लिए दुश्मन नहीं रह सकते हैं भारत-पाकिस्तान

हमेशा के लिए दुश्मन नहीं रह सकते हैं भारत-पाकिस्तानः नसीर खान जांजुआ

Advertisment

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नसीर खान जांजुआ ने कहा है कि पाकिस्तान और भारत हमेशा के लिए दुश्मन नहीं रह सकते और उन्हें साथ मिलकर मतभेद सुलझाने चाहिए।

जांजुआ ने पाकिस्तान में कनाडा के उच्चायुक्त पेरी जॉन कैल्डरवुड से मंगलवार को द्विपक्षीय रिश्तों, आतंकवाद से मुकाबला और पाकिस्तान-भारत के मसलों को सुलझाने में अमेरिका की मध्यस्थता के प्रस्ताव के संबंध में भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर चर्चा के लिए की गई मुलाकात में यह बात कही।

नसीर खान जांजुआ की ये टिप्पणियां कथित भारतीय जासूस कुलभूषण को पाकिस्तान द्वारा सुनाई गई मौत की सजा का भारत द्वारा विरोध करने के एक दिन बाद आई हैं।

डॉन ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, जांजुआ ने परमाणु आपूतिकर्ता समूह में पाकिस्तान की सदस्यता पर गैर भेदभाव पूर्ण दृष्टिकोण के साथ विचार करने की जरूरत पर बल दिया। जांजुआ के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय भारत में अपने रणनीतिक हितों के लिए कश्मीर विवाद को नजरअंदाज कर रहा है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से नैतिकता और मानवाधिकार के लिए खड़े होने की उम्मीद करता है। उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान, दोनों पड़ोसी देशों के बीच मध्यस्थता के अमेरिका के प्रस्ताव का स्वागत करता है।

इसे भी पढ़ेंः अमेरिकी कूटनीतिज्ञ भी पाकिस्तान के खिलाफ, बोले: जाधव को मिली सजा सोची समझी राजनीति

उन्होंने कहा कि भारत जम्मू एवं कश्मीर को एक द्विपक्षीय मुद्दा मानता है, लेकिन इस मुद्दे पर किसी भी वार्ता को खारिज करके वह द्विपक्षीय भावना को खत्म कर रहा है।

इसे भी पढ़ेंः जाधव की फांसी पर पाक की भारत को घुड़की, कहा बाहरी खतरे से निपटने को तैयार

Source : IANS

Kulbhushan Jadhav Nasser Khan Janjua
Advertisment
Advertisment
Advertisment