पाकिस्तान में सियासी संकट गहराया, जनरल बाजवा मसले पर कानून मंत्री का इस्तीफा

सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने से पाकिस्तान में राजनैतिक उथापुथल की स्थिति बन गई है. अब देश के कानून मंत्री फरोग नसीम ने भी को इस्तीफा दे दिया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
पाकिस्तान में सियासी संकट गहराया, जनरल बाजवा मसले पर कानून मंत्री का इस्तीफा

नाराज इमरान खान ने फरोग नसीम से लिया इस्तीफा.( Photo Credit : एजेंसी)

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने से पाकिस्तान में राजनैतिक उथापुथल की स्थिति बन गई है. अब देश के कानून मंत्री फरोग नसीम ने भी को इस्तीफा दे दिया है. पाकिस्तान सरकार की तरफ से यह बताया गया है कि फरोग ने खुद इस्तीफा दिया है और सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है. वह जनरल बाजवा के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अटार्नी जनरल के साथ सरकार का पक्ष प्रस्तुत करेंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जसप्रीत बुमराह ने चोट के बावजूद की घातक गेंदबाजी, नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान तोड़ डाली विकेट

फरोग नसीम आज सुप्रीम कोर्ट में जनरल बाजवा मसले पर रखेंगे पक्ष
संघीय कैबिनेट की आपात बैठक के बाद पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख रशीद, संघीय शिक्षा मंत्री शफकत महमूद और जवाबदेही मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक शहजाद अकबर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कानून मंत्री के इस्तीफे की जानकारी दी. अकबर ने कहा, 'मैं आपको बता रहा हूं कि फरोग नसीम ने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है. प्रधानमंत्री इमरान खान ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. वह बुधवार को अटार्नी जनरल के साथ सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे और जनरल बाजवा के सेवा विस्तार के मामले में सरकार का पक्ष रखेंगे.'

यह भी पढ़ेंः संसद में मोदी-शाह ने किया था बतौर सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे पर फैसला

कैबिनेट बैठक में नसीम की आलोचना
अकबर ने कहा कि नसीम ने इस वजह से इस्तीफा दिया है क्योंकि संघीय कानून मंत्री होने के कारण वह मंगलवार को मामले में कोर्ट में अपना पक्ष नहीं रख सके. शेख रशीद ने इस आशय की रिपोर्ट को गलत बताया कि संघीय कैबिनेट की बैठक में नसीम की आलोचना की गई. उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने तो नसीम की मेहनत और योग्यता को सराहा है.

यह भी पढ़ेंः फडणवीस ने सीएम पद से इस्तीफा दिया तो पत्नी अमृता ने कहा- पलट कर आऊंगी....

वजीर-ए-आजम को सेवा विस्तार का अधिकार
अकबर ने कहा कि एक बार जब यह मामला समाप्त हो जाएगा, तब नसीम एक बार फिर से कानून मंत्रालय का प्रभार संभाल सकते हैं. यह प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है कि वह हालात के हिसाब से फैसले लें. शफकत महमूद ने कहा कि कैबिनेट बैठक में जनरल बाजवा के मामले में अदालत के आदेश पर चर्चा की गई. उन्होंने दावा किया कि संविधान प्रधानमंत्री को सैन्य प्रमुख को सेवा विस्तार देने जैसा अधिकार देता है.

यह भी पढ़ेंः नितिन गडकरी को NCP का जवाब, ICC अध्यक्ष रहे शरद पवार ने BJP को कर दिया बोल्ड

सेवा विस्तार निलंबन पर इमरान खान आग बबूला
पाकिस्तान के मंत्रियों ने भले ही कानून मंत्री के इस्तीफे को सामान्य बताने का प्रयास किया हो, लेकिन इस आशय की रिपोर्ट इससे पहले आईं कि पाकिस्तान में सैन्य प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने पर प्रधानमंत्री इमरान खान की नाराजगी की गाज देश के कानून मंत्री पर गिरी है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में इमरान अपने कानून मंत्री पर जमकर बरसे.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तानः PM इमरान खान की बढ़ी मुश्‍किलें, इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

बैठक में ही नसीम को लगाई लताड़
'जियो न्यूज उर्दू' ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी. इमरान इस बात से नाराज थे कि आखिर इस मामले में कानून मंत्रालय कर क्या रहा था, उसने पहले से सभी औपचारिकताएं पूरी क्यों नहीं कीं. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि बाजवा के सेवा विस्तार की अधिसूचना को रोके जाने पर प्रधानमंत्री खान बेहद गुस्से में दिखे और वह कानून मंत्री फरोग नसीम पर बरस पड़े. इमरान के बरसने का नतीजा यह रहा कि बैठक के मूल एजेंडे को कुछ देर तक विचार के लिए नहीं उठाया गया.

यह भी पढ़ेंः माली में दो हेलीकॉप्टरों के बीच टक्कर, 13 सैनिकों की मौत, जेहादियाें के खिलाफ अभियान में हादसा

कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई
इस बीच, पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैबिनेट की इस बैठक के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई. इसमें जनरल बाजवा के सेवा विस्तार की समरी को मंजूरी दी गई. सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में डिफेंस एक्ट में संशोधन कर इसमें 'विस्तार' शब्द जोड़ा गया. सूत्रों ने बताया कि इस समरी को राष्ट्रपति के पास उनकी मंजूरी के लिए भेज दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • सुप्रीम कोर्ट ने जनरल बाजवा के सेवा विस्तार को किया निलंबित.
  • इसका दोष कानून मंत्री फरोग नसीम के माथे. इस्तीफा मांगा गया.
  • बुधवार को अब सुप्रीम कोर्ट में सेवा विस्तार पर पक्ष रखेंगे नसीम.
Pakistan crisis resign Law Ministry Farogh Naseem imran-khan
      
Advertisment