भारत का बदला अल्पसंख्यकों से ले रहा पाकिस्तान, इस विधेयक पर लगाई रोक

पाकिस्तान की संसद ने एक विधेयक को फिलहाल रोक दिया है जिसमें संविधान संशोधन के जरिये गैर मुस्लिमों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने का प्रावधान था.

पाकिस्तान की संसद ने एक विधेयक को फिलहाल रोक दिया है जिसमें संविधान संशोधन के जरिये गैर मुस्लिमों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने का प्रावधान था.

author-image
nitu pandey
New Update
भारत का बदला अल्पसंख्यकों से ले रहा पाकिस्तान, इस विधेयक पर लगाई रोक

पाकिस्तान पीएम इमरान खान( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान(Pakistan) की संसद ने एक विधेयक को फिलहाल रोक दिया है जिसमें संविधान संशोधन के जरिये गैर मुस्लिमों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने का प्रावधान था. पाकिस्तान(Pakistan) पीपल्स पार्टी के ईसाई सांसद डॉ नवीद आमिर जीवा बुधवार को विधेयक प्रस्तुत करना चाहते थे. विधेयक के जरिए जीवा चाहते थे कि अनुच्छेद 41 और 91 में संशोधन कर गैर मुस्लिमों को पाकिस्तान(Pakistan) के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बनने की अनुमति प्रदान की जाए.

Advertisment

और पढ़ें:पाकिस्तान(Pakistan) साजिश की जांच करेगी NIA, ड्रोन से पंजाब हथियार भेज तबाही मचाने की मंशा

हालांकि संसदीय मामलों के राज्यमंत्री अली मुहम्मद ने प्रस्तावित विधेयक का विरोध किया. मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान(Pakistan) एक इस्लामिक गणराज्य है जहां केवल एक मुस्लिम ही प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बन सकता है.

दक्षिणपंथी दल जमात-ए-इस्लामी के सदस्य मौलाना अब्दुल अकबर चित्राली ने इस कदम का स्वागत किया.

INDIA pakistan imran government Revenge minorities bill
      
Advertisment