पाकिस्तान बोला, भारत ने सार्क चार्टर का किया उल्लंघन, जल्द होगा इसका आयोजन

पाकिस्तान ने उम्मीद जताई है कि उसकी मेजबानी में जल्द ही सार्क सम्मेलन का आयोजन होगा। पिछले साल नवंबर में भारत के बहिष्कार के बाद सार्क सम्मेलन रद्द कर दिया गया था।

पाकिस्तान ने उम्मीद जताई है कि उसकी मेजबानी में जल्द ही सार्क सम्मेलन का आयोजन होगा। पिछले साल नवंबर में भारत के बहिष्कार के बाद सार्क सम्मेलन रद्द कर दिया गया था।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पाकिस्तान बोला, भारत ने सार्क चार्टर का किया उल्लंघन, जल्द होगा इसका आयोजन

फाइल फोटो (Image Source- Gettyimages)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि भारत ने सार्क चार्टर का उल्लंघन किया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि उसकी मेजबानी में जल्द ही दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) सम्मेलन का आयोजन होगा। पिछले साल नवंबर में भारत के बहिष्कार के बाद सार्क सम्मेलन रद्द कर दिया गया था।

Advertisment

अजीज ने शुक्रवार को सार्क के निवर्तमान महासचिव अर्जुन बहादुर थापा से बात की और कहा, 'भारत ने इस प्रक्रिया को बाधित किया है और सार्क चार्टर का उल्लंघन किया है।'

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अजीज ने कहा, 'पाकिस्तान जल्द से जल्द यहां सार्क सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि सार्क के तहत क्षेत्रीय सहयोग के उद्देश्यों को जारी रखा जा सके।'

दक्षेस के मौजूदा अध्यक्ष नेपाल के मुताबिक, भारत बाद बांग्लादेश, भूटान, अफगानिस्तान और श्रीलंका द्वारा भी सम्मेलन का बहिष्कार किए जाने की वजह से सम्मेलन को रद्द कर दिया गया था।

थापा ने संगठन के समक्ष मुश्किलों एवं चुनौतियों से निपटने पर जोर देते हुए सम्मेलन के जल्द आयोजन की उम्मीद जताई।

कश्मीर के उड़ी में 18 सितंबर को भारतीय सैन्य शिविर पर हमले के बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में खटास बढ़ी, जिसके बाद इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ बताकर विरोधास्वरूप भारत ने दक्षेस सम्मेलन का बहिष्कार करने का फैसला किया। उड़ी हमले में भारत के 19 जवान शहीद हो गए थे।

और पढ़ें: नवाज शरीफ और इमरान खान की पार्टी के सासंदों के बीच पाकिस्तानी संसद में हाथापाई (Video)

और पढ़ें: उरी हमले के बाद शरीफ के शतरंजी बिसात पर कैसे मोदी ने दी मात

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान ने जताई उम्मीद, कहा- जल्द आयोजित होगा सार्क सम्मेलन
  • पाक ने कहा, भारत ने सार्क चार्टर का उल्लंघन किया है 
  • उरी हमले के बाद भारत ने किया था सार्क सम्मेलन का बहिष्कार, अन्य देशों ने दिया था साथ

Source : IANS

INDIA pakistan SAARC
Advertisment