Advertisment

पाकिस्तान के सियालकोट में 72 साल बाद खुला हिंदू मंदिर

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है

author-image
Aditi Sharma
New Update
पाकिस्तान के सियालकोट में 72 साल बाद खुला हिंदू मंदिर

प्रतिकात्मक तस्वीर

Advertisment

पाकिस्तान के पंजाब स्थित सियालकोट शहर में एक हजार साल पुराने हिंदू मंदिर को 72 साल बाद लोगों के लिए फिर से खोला गया है. धारोवाल में शिवालय तेज सिंह मंदिर का निर्माण सरदार तेजा सिंह ने करवाया था और बटवारे के दौरान इसे बंद कर दिया गया था. सामा टीवी के अनुसार, भारत में बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के विरोध में 1992 में भीड़ ने इस मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद से सियालकोट के हिंदुओं ने यहां जाना बंद कर दिया.

यह  भी पढ़ेंपाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर हुए शिव के मुरीद, कटास राज मंदिर की सुना रहे कहानी

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है. सामा टीवी से बात करते हुए एक हिंदू व्यक्ति ने कहा, 'मंदिर खोले जाने के सरकार के फैसले की हम सराहना करते है. अब हम जब चाहें, तब यहां आ सकते हैं.' 

यह भी पढ़ेंSawan Shivratri 2019: आज इस शुभ मुहू्र्त पर करें शिवरात्रि की पूजा, दूर होंगे सारे कष्ट

उपायुक्त बिलाल हैदर ने कहा, 'लोग जब चाहें तब यहां आ जा सकते हैं.' सरकार ने कहा है कि मंदिर के जीर्णोद्धार और संरक्षण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.

madir open after 72 years madir in pakistan pakistan hindu mandir pakistan mandir imran-khan pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment