पाकिस्तानी दूतावास ने मनाया 'पाकिस्तान दिवस', भारत के साथ शांति पर दिया जोर

पाकिस्तान में हर साल की तरह इस बार भी 23 मार्च को 'पाकिस्तान दिवस' मनाया गया। इस दौरान भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास पर डिनर का आयोजन किया।

पाकिस्तान में हर साल की तरह इस बार भी 23 मार्च को 'पाकिस्तान दिवस' मनाया गया। इस दौरान भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास पर डिनर का आयोजन किया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पाकिस्तानी दूतावास ने मनाया 'पाकिस्तान दिवस', भारत के साथ शांति पर दिया जोर

पाकिस्तान दिवस

पाकिस्तान में हर साल की तरह इस बार भी 23 मार्च को 'पाकिस्तान दिवस' मनाया गया। इस दौरान भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास पर डिनर का आयोजन किया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य कृषि मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए।

Advertisment

अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक भी इस मौके पर पाकिस्तानी दूतावास पहुंचे।

इस दौरान पाकिस्तान के हाई कमिश्नर ने संबोधित किया लेकिन अपनी स्पीच में कश्मीर का कहीं भी जिक्र नहीं किया।

भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहैल महमूद ने अपने संबोधन में कहा,'भारत और पाकिस्तान के बीच सभी लंबित मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है जिससे दक्षिण एशिया में ‘शांति और स्थिरता’ के नए युग की शुरुआत होगी।

यह भी पढें: ममता बनर्जी से मिलीं शमी की पत्नी हसीन जहां, लगाए कई गंभीर आरोप

महमूद ने कहा कि पाकिस्तान भारत सहित दक्षिण एशिया के सभी देशों के साथ शांतिपूर्ण और अच्छे संबंध का पक्षधर रहा है।

गौरतलब है कि 23 मार्च 1940 को लाहौर में मुस्लिम लीग ने प्रस्ताव पास कर मुसलमानों के लिए अलग देश की मांग की थी। उसी की याद में पाकिस्तान में यह दिवस मनाया जाता है।

यह भी पढें: फ्रांस के सुपर मार्केट में भारी गोलीबारी, आतंकी ढेर

Source : News Nation Bureau

pakistan high commission Pakistan Day pakistan national day
      
Advertisment