पाकिस्तान:  संसद भंग करने के मामले में कल भी होगी SC में सुनवाई, इमरान करेंगे प्रदर्शन  

इस्लामाबाद के रेड जोन के बाहर एक विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
imran

imran khan ( Photo Credit : ani)

पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद तेजी से घटनाक्रम बदला है. इमरान खान ने ​तुरंत बाद संसद भंग किए जाने की मांग की. इस पर राष्ट्रपति ने अपनी सहमति दे दी और संसद को भंग कर दी. तब से विपक्ष का हंगामा जारी है. हालांकि, यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. मामले को लेकर मंगलवार को भी सुनवाई जारी रहेगी. उधर, इमरान खान ने अपने विरोधियों के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है. इमरान खान ने आज रात इस्लामाबाद के रेड जोन के बाहर एक विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. इसमें वह खुद भाग लेंगे.

Advertisment

इमरान सरकार के भविष्य को लेकर अब कल कोर्ट में फैसला हो सकता है. उधर पाकिस्तानी सेना का कहना है कि सियासी घटनाक्रम से उसका कोई लेना-देना नहीं है. वहीं आज इमरान खान ने पांचवीं बार देश को एक बार फिर संबोधित किया है. पाकिस्तान के विपक्ष नेता शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वे देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. 

सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाही स्थगित

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल दोपहर 12 बजे तक के लिए टल गई है. जज के अनुसार सुनवाई  में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं. चीफ जस्टिस के अनुसार फैसला जल्द से जल्द होगा. शाह महमूद कुरैशी के अनुसार जज गंभीरता से मामला सुनना चाहते हैं. इसमें सुप्रीम कोर्ट को पूरा अधिकार होगा. सोमवार को कार्यवाही के समय पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मुनीब अख्तर ने कहा कि नेशनल असेंबली का स्पीकर विधानसभा के नियमों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर सकता है.

 

HIGHLIGHTS

  • इमरान सरकार के भविष्य को लेकर अब कल कोर्ट में फैसला हो सकता है
  • इमरान खान ने पांचवीं बार देश को एक बार फिर संबोधित किया है
pakistan political crisis No Confidence Motion pakistan pm imran-khan imran khan govt crisis
      
Advertisment