Advertisment

पाकिस्तान में 233 रुपये प्रति लीटर पहुंचा पेट्रोल का दाम, फिर भी भारत से सस्ता!

पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर सरकारी सब्सिडी खत्म करने का फैसला लिया है, जिसके बाद पूरे देश में पेट्रोल के दाम एक झटके में 24 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए. बता दें कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने बुधवार को घोषणा की थी कि...

author-image
Shravan Shukla
New Update
Petrol in Pakistan

पेट्रोल पंप पर लगी गाड़ियों की कतार( Photo Credit : Social Media/डॉन)

Advertisment

पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर सरकारी सब्सिडी खत्म करने का फैसला लिया है, जिसके बाद पूरे देश में पेट्रोल के दाम एक झटके में 24 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए. बता दें कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने बुधवार को घोषणा की थी कि देश में 16 जून यानी आज से पेट्रोल के दाम 24 रुपये बढ़कर 233 रुपये प्रति लीटर हो गए. मिफ्ता इस्माइल ने यह भी बताया था कि साथ ही डीजल और केरोसीन के दामों में भी इजाफा किया जाएगा. जिसके बाद अब पेट्रोल 233.89 रुपये, डीजल 263.31 रुपये और केरोसीन (मिट्टी का तेल) के दाम अब 211.43 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं.

पाकिस्तान को हर महीने हो रहा था अरबों का नुकसान

वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल के अनुसार, पाकिस्तान हर एक लीटर पेट्रोल पर 24.03 रुपये का नुकसान उठा रहा है. वहीं उन्होंने डीजल पर यही नुकसान 59.16 रुपये और केरोसीन पर 39.49 रुपये बताया. उनके अनुसार मई में यह नुकसान 12 हज़ार करोड़ रुपये के पार पहुँच गया. मंत्री मिफ्ता के अनुसार, यह सिविल सरकार के खर्च का भी तीन गुणा है.

इमरान सरकार ने की थी देश की हालत खराब

वित्त मंत्री इस्माइल ने पिछली सरकार पर देश की आर्थिक स्थिति खराब करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानबूझकर तेल पर जरूरत से ज्यादा सब्सिडी देने का आरोप लगाया. मंत्री इस्माइल ने इमरान सरकार की आलोचना करते हुए यह कहा कि पिछली सरकार की नीतियों ने अर्थव्यवस्था को खराब हालत में पहुंचा दिया.

गहराता आर्थिक संकट है इसकी वजह

मिफ्ता इस्माइल ने पेट्रोल, डीजल आदि पर मिलने वाली सब्सिडी को जारी रखने में अपनी सरकार की असमर्थता जाहिर की. पाकिस्तान एक गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इसीलिए सरकार ने अपना बजट घाटा कम करने के लिए यह फैसला किया.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई पर रोक से किया इनकार, योगी सरकार 3 दिन में दे जवाब

अब भी भारत से सस्ता है पाकिस्तान में पेट्रोल!

भारत के मुकाबले पाकिस्तान में अब भी पेट्रोल की कीमतें सस्ती हैं. मौजूदा समय में पाकिस्तान में 233 PNR की दर से एक लीटर पेट्रोल बिक रहा है, जबकि भारत की राजधानी दिल्ली में ये दाम 96.72 INR है. आपको देखने में भले लग रहा हो कि पाकिस्तान में पेट्रोल का दाम दो गुने से ज्यादा है, लेकिन ये दाम जब अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा में लगाई जाएगी तो भारत में पेट्रोल 1.24 USD प्रति लीटर पड़ रहा है, जबकि पाकिस्तान में 1.12 USD प्रति लीटर ही दाम हैं.  

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा पेट्रोल-डीजल का दाम
  • पाकिस्तान सरकार को पिछले माह 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान
  • आर्थिक संकट के चलते सरकार ने बंद की सब्सिडी
पाकिस्तान petrol subsidy petrol इमरान खान pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment