/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/03/neelum-jhelum-project-24.jpg)
Neelum Jhelum project( Photo Credit : social media)
Pakistan Neelum jhelum project: पाकिस्तान में बिजली संकट की स्थिति पैदा हो सकती है. इसकी वजह है की पीओके में बन रहे नीलम झेलम हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट पर ताला लग गया है. यह परियोजना 500 अरब रुपये में तैयार हो रही थी. पाकिस्तान की वॉटर एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने इसका अधिकारिक ऐलान कर दिया है. इससे पहले 2022 में प्रोजेक्ट के काम को रोक दिया गया था. बताया जा रहा है कि प्रोजक्ट में कई सारी सुरंगे और दरारे हैं. ऐसे में इस प्रोजेक्ट से आम जनता की जान को खतरा है. प्रोजेक्ट के जरिए पाकिस्तान को बड़ी मात्रा में बिजली सप्लाई होती है.
ये भी पढ़ें: Sanjay Nirupam: संजय निरुपम ने थामा अब इस पार्टी का हाथ, नए तेवर में आते ही दिया ये बड़ा बयान
इस परियोजना के रुक जाने से पाकिस्तान में बिजली संकट गहराने की संभावना बनी हुई है. इससे पहले भी जब टनल को रिपेयर किया गया था तो करीब 6 अरब की लागत आई थी. उस समय पाकिस्तान को 37 अरब रुपये की बिजली का नुकसान हुआ था. इसे लेकर वॉटर एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने 43 अरब का इंश्योरेंस क्लेम किया था.
पाकिस्तानी अखबार ने किया दावा
पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक, अब इस प्रॉजेक्ट में आई खामी को दूर करने के लिए एक्सपर्ट से सलाह ली जाएगी. रिपोर्ट के अनुसार, 2 अप्रैल को एक सुरंग के पानी में बदलाव देखा गया था. 6 अप्रैल को 530 मेगावॉट का प्लांट बंद कर दिया गया था. बाद में 29 अप्रैल तक इसे सीमित क्षमता के साथ चलाया गया. इस खतरे को देखकर एक मई की सुबह को प्लांट पर ताला लगा दिया. आपको ये बता दें कि 48 किलोमीटर लंबी सुरंग से पानी निकाला जा रहा है. टनल की जांच होगी. इसका 90 फीसदी भाग अंडरग्राउंड है.
2022 में खतरे को देखते हुए प्रोजेक्ट को बंद किया
इससे पहले भी पाकिस्तान में इस परियोजना को जुलाई 2022 में बड़ी दरारों के आने पर बंद कर दिया था. इसकी रिपेयरिंग में 13 माह का समय लगा था. इसकी क्षमता 28 मार्च को 969 मेगावॉट तक पहुंच गई थी. मगर 2 अप्रैल को दोबारा से दिक्कतें आने पर आरंभ हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूरी क्षमता से चल रहे प्रोजेक्ट में दरार देखने को मिली थी.
Source : News Nation Bureau