पाकिस्तान के पीएम अब्बासी ने कहा, अगला आम चुनाव एलियंस करवाएंगे!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने एक अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि आगामी आम चुनाव 'एलियन' करवाएंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पाकिस्तान के पीएम अब्बासी ने कहा, अगला आम चुनाव एलियंस करवाएंगे!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी (फोटो: IANS)

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने एक अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि आगामी आम चुनाव 'एलियन' करवाएंगे।

Advertisment

अब्बासी के बयान के बाद चुनाव आयोग ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह के 'गैरजिम्मेदाराना बयान' देने से बचना चाहिए।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री का यह बयान जाहिर करता है कि सरकार को आगामी चुनाव में पारदर्शिता की उम्मीद नहीं है। 'फरिश्तों' और 'अदृश्य ताकतों' जैसे शब्दों के बाद एलियन शब्द का प्रयोग पहली बार हुआ है।

अब्बासी का यह बयान 'एलियंस चुनाव करा रहे हैं' पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दो पहले वाले बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था, 'हमारा मुकाबला पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमारान खान से नहीं है बल्कि एलियन से है।'

प्रधानमंत्री अब्बासी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा, 'एलियन चुनाव कराएंगे लेकिन हम (पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज) भी इसमें हिस्सा लेंगे।'

पाकिस्तान चुनाव आयोग के प्रवक्ता अल्ताफ खान ने कहा कि आयोग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान अफवाहों पर आधारित है और महत्वपूर्ण पदों पर बैठ लोगों को ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों से बचना चाहिए। यह संविधान का मजाक उड़ाने जैसा है।

और पढ़ें: पाकिस्तान: 11 आतंकवादियों को मिली मौत की सजा, आर्मी चीफ ने की पुष्टि

Source : News Nation Bureau

Shahid Khaqan Abbasi Nawaz Sharif pakistan Aliens pakistan general election
      
Advertisment