पाक में भी गूंजा भारत में पेट्रोल-डीजल दाम कटौती का मुद्दा, हो रही तारीफ

मोदी सरकार की ओर से कच्चे तेल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, इस पर सियासत जारी है. देश तो देश पाकिस्तान में भी मोदी सरकार के इस कदम पर सियासत तेज हो गई है. इस बीच पाक के पूर्व पीएम इमरान खान ने भारत की तारीफ की है.

author-image
Iftekhar Ahmed
एडिट
New Update
petrol diesel price cut

पाक में भी गूंजा भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का मुद्दा( Photo Credit : News Nation)

मोदी सरकार की ओर से कच्चे तेल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, इस पर सियासत जारी है. देश तो देश पाकिस्तान में भी मोदी सरकार के इस कदम पर सियासत तेज हो गई है. पाकिस्तान में बेतहाशा महंगे होते पेट्रोल-डीजल की वजह से आम जनता बेहाल है. वहीं, सरकार में बैठे सियासतदानों को को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि देश की डूबती अर्थव्यवस्था को कैसे बचाया जाए. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों  (Petrol-Diesel Price Cut In India) में की गई कटौती की जमकर तारीफ की है. खान ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की सराहना करते हुए कहा कि भारत अमेरिका समेत किसी भी देश के दबाव में आए बिना स्वतंत्र रूप से अपने नागरिकों के हित में फैसला लेता है. यही वजह है कि भारत रूस से तेल खरीद कर अपने नागरिकों को राहत दी है.
 
इमरान के ट्वीट पढ़े पीएम मोदी के कसीदे 
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती (Petrol-Diesel Price Cut In India) के बाद देश में भले ही सियासत हो रही हो, लेकिन सरहद पार से मोदी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक के बाद किए ट्वीट में मोदी सरकार के इस कदम की जमकर तारीफ की.  उन्होंने ने लिखा कि क्वाड (QUAD) का हिस्सा होने के बावजूद भारत अमेरिका के दबाव के आगे नहीं झुका. भारत ने सभी तरह के प्रेशर को सही तरीके से झेला और अपने नागरिकों की बेहतरी के लिए रूस से सस्ते तेल खरीद कर राहत दे रहे हैं. 

Advertisment

सरकार गिराने वालों को लिया आड़े हाथों
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर आगे लिखा कि भारत ने अपनी स्वतंत्र विदेश नीति को सुरक्षित रखते हुए अपनी कोशिशों के दम पर रूस से सस्ता तेल खरीदकर अपने नागरिकों को राहत दी है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सरकार को याद करते हुए  लिखा कि कुछ ऐसा ही प्रयास हमारी सरकार भी कर रही थी, क्योंकि हमारी सरकार के लिए भी पाकिस्तान का हित सर्वोपरि था, लेकिन बदकिस्मती से स्थानीय मीर जाफर्स और मीर सादिक सत्ता परिवर्तन के लिए बाहरी दबाव के आगे झुक गए. अब एक बिना सिर वाले मुर्गे की तरह इधर-उधर भाग रहे हैं, जिसकी अर्थव्यवस्था पूरी तरह बेकाबू हो चुकी है.

इमरान पहले भी कर चुके हैं भारत की तारीफ
यह कोई पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने भारत की तारीफ की है. इससे पहले भी इससे पहले सत्ता में रहते हुए और सत्ता जाने के बाद भी कई बार भारतीय लोकतंत्र और भारत की स्वतंत्र विदेश नीति को भी सराहा चुके हैं. यहां तक कि उन्हें भारत की तारीफ वाले बयान पर विपक्ष के हमले भी झेलने पड़े थे. उन्हें यहां तक कहा गया था कि अगर भारत इतना ही अच्छा है तो, भारत चले जाना चाहिए. 

HIGHLIGHTS

  • इमरान ने पढ़े पीएम मोदी के कसीदे 
  • स्वतंत्र विदेश नीति का हो रहा फायदा
  • भारत अपने हित में लेता है फासले
Petrol Price Today Petrol-Diesel Price Petrol Price News Petrol-Diesel Price Cut In India petrol-price Petrol Price in India
      
Advertisment