/newsnation/media/post_attachments/images/2023/11/25/pakistan-62.jpg)
Pakistan fire breaks ( Photo Credit : social media)
Pakistan: पाकिस्तान के कराची में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक मॉल में भयानक आग लगी है. इसकी चपेट में आकर छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कई लोगों के मॉल में फंसे होने की आशंका है. ऐसा बताया जा रहा है ​कि मॉल में आग सुबह करीब सात के आसपास लगी है. आग की लपटें नीचे से उठीं और फिर दूसरी मंजिल से होते हुए एक के बाद एक चौथे, पांचवें और छठवें तल तक पहुंच गईं. हालांकि अब तक यह पता नहीं चला है कि आग किन कारणों से लगी है. मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां और 50 से अधिक दमकलर्मी आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं.
इमारत में फंसे 42 लोगों को मौके से बचा लिया गया है. दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार, इस घटना में अधिकतर लोगों की मौत धुएं के कारण हुई. अचानक लगी आग के कारण मॉल के अंदर भगदड़ मच गई. लोग आग से डरे हुए थे. भयानक आग पर नियंत्रण पाने के लिए बिजली काट दी गई. मॉल में फंसे लोगों की खोजबीन जारी है. अभी 42 लोगों को बाहर निकाला गया है. ये सभी पुरुष हैं.
Source : News Nation Bureau