भारत से डरे पाकिस्तान ने UNSC से फिर लगाई गुहार, कहा-सीमा पर तैनात कर रहा मिसाइल

भारत के तेवरों से डरे-सहमे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक और चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में दावा किया है कि भारत ने कश्मीर से लगती सीमा पर विभिन्न प्रकार की मिसाइल तैनात कर रखी हैं.

भारत के तेवरों से डरे-सहमे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक और चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में दावा किया है कि भारत ने कश्मीर से लगती सीमा पर विभिन्न प्रकार की मिसाइल तैनात कर रखी हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
भारत से डरे पाकिस्तान ने UNSC से फिर लगाई गुहार, कहा-सीमा पर तैनात कर रहा मिसाइल

पाक विदेश मंत्री ने यूएनएससी को फिर लिखी चिट्ठी.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

भारत से लगातार युद्ध की धमकी दे रहे पाकिस्तान को अपनी स्थिति भली-भांति मालूम है. यही वजह है कि भारत के तेवरों से डरे-सहमे पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक और चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में दावा किया है कि भारत ने कश्मीर से लगती सीमा पर विभिन्न प्रकार की मिसाइल तैनात कर रखी हैं. इसके साथ ही उन्होंने गुहार लगाई है कि कश्मीर की 'गंभीर स्थिति' से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान पर हमला हो सकता है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयानः उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर होगी नुकसान की भरपाई

भारतीय सैन्य प्रमुख ने दिया था बयान
यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा था कि सीमा पर स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है और सेना उससे निपटने के लिए तैयार है. ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान भारतीय सैन्य प्रमुख के इस बयान से डर गया है और सुरक्षा परिषद में दुष्प्रचार फैला रहा है. 12 दिसंबर को सुरक्षा परिषद और यूएन महासचिव के नाम अपनी 7वीं चिट्ठी में कुरैशी ने कहा कि भारतीय कार्रवाई से दक्षिण एशिया में पहले से चल रहे तनाव और बढ़ेगा. पाक विदेश कार्यालय की तरफ से बुधवार को जारी बयान के मुताबिक कुरैशी ने अपनी चिट्ठी में दावा किया कि भारत ने विभिन्न रेंज व क्षमता वाले मिसाइल को तैनात किया है.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी बोले- आवाज दबाने को धारा 144 लागू नहीं कर सकती है सरकार, ऐसा करना...

पाकिस्तान लगातार लगा रहा गुहार
हाल के महीनों में कुरैशी ने अपनी चिट्ठियों के माध्यम से यूएनएससी और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतेनियो गुतारेस से कश्मीर की स्थिति पर बात की. कुरैशी ने इसके साथ ही यूएनएमओजीआईपी को क्षेत्र में मजबूत करने की अपनी अपील को दोहराया. उधर, भारत ने यह बार-बार कहा है यूनाइनटेड नेशंस मिलिट्री ऑब्जर्वर ग्रुप इन इंडिया एंड पाकिस्तान (यूएनएमओजीआईपी) जिसकी स्थापना 1949 में हुई है, उसने अपनी सार्थकता खो दी है और शिमला समझौते के बाद अप्रासंगिक हो गई है.

HIGHLIGHTS

  • भारत के तेवरों से डरे-सहमे पाकिस्तान ने UNSC को एक और चिट्ठी लिखी है.
  • कहा-दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान पर हमला हो सकता है.
  • भारतीय सेना प्रमुख ने कहा था कि सीमा पर स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है.

Source : News Nation Bureau

pakistan UNSC Border Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi Indian Missiles
      
Advertisment