'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा
राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी मिलना स्वागत योग्य कदम : टंकराम वर्मा
CEC ने कहा- बिहार में SIR तय शेड्यूल पर, सभी योग्य मतदाताओं को शामिल करने का भरोसा
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 'सचित्र रामकथा' का किया विमोचन
Bihar News: सरकारी नौकरी ने बढ़ाई समाज में समृद्धि, एक वर्ष के दौरान बांटे 1.40 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र
IND vs ENG: 2 गेंद 2 विकेट, बर्मिंघम में चमके आकाश दीप, पहले टेस्ट के शतकवीर बेन डकेत-ओली पोल को जीरो पर किया आउट
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना ने बदली किसानों की जिंदगी, मिल रही आर्थिक मजबूती
ओडिशा : हीराकुंड बांध से 6 जुलाई को छोड़ा जाएगा बाढ़ का पानी, 13 जिलों में अलर्ट जारी
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी : प्रदीप कुमार सिंह

इमरान खान की पत्नी बुशरा ने पाकिस्तान चुनाव में पार्टी की जीत पर देश को बधाई दी

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पार्टी की जीत पर बधाई दी।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पार्टी की जीत पर बधाई दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
इमरान खान की पत्नी बुशरा ने पाकिस्तान चुनाव में पार्टी की जीत पर देश को बधाई दी

बुशरा मेनका और इमरान खान (फोटो-IANS)

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ने पार्टी की जीत पर बधाई दी। उन्होंने देश को एक ऐसे नेता को चुनने के लिए बधाई दी, जो आम लोगों की भलाई के लिए काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है। 

Advertisment

इमरान देश के 11वें आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने के बाद सरकार बनाने के लिए तैयार हैं।

बुशरा बीबी ने आम चुनाव में पीटीआई की जीत पर खुशी जताते हुए संदेश में कहा, 'अल्लाह ने एक ऐसे शख्स को देश का नेता बनाया है, जो लोगो के अधिकारों का ख्याल रखता है।'

उन्होंने विधवाओं, गरीबों और अनाथों को बधाई देते हुए कहा कि पीटीआई प्रमुख पाकिस्तान के सभी नागरिकों के जीवन की रक्षा करेंगे। 

और पढ़ें: भारत के साथ संबंध बेहतर करने वाले बयान पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई खुशी, कहा- उम्मीद है इमरान इसे लागू भी करेंगे

उल्लेखनीय है कि देश में 25 जुलाई को चुनाव हुए थे। पीटीआई को नेशनल असेबंली की 269 सीटों में से 109 सीटों पर जीत दर्ज की है।

इमरान के निकटतम प्रतिद्वंद्वी शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 63 सीटें जीती हैं। 

तीसरे स्थान पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) है। पार्टी ने 39 सीटें जीती हैं। अभी 20 सीटों पर मतगणना हो रही ैह।

इमरान को सरकार गठन के लिए 137 सीटों की दरकार है, इसका मतलब यह है कि उन्हें सरकार बनाने के लिए छोटी पार्टियों का समर्थन लेना होगा।

और पढ़ें: ब्रिक्स समिट: मोदी और जिनपिंग ने की मुलाकात, सहयोग बढ़ाने पर बातचीत

Source : IANS

Bushra Maneka pakistan elections pak elections 2018
      
Advertisment