पाकिस्तान चुनाव 2018: 70 साल में पहली बार इस गांव की महिलाओं ने डाले वोट

पाकिस्तान में बुधवार को हो रहे 11वें आम चुनाव के लिए लाखों पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन इस बार एक ऐसे गांव की महिलाएं भी वोट डाल रही हैं, जिन्हें इससे पहले कभी वोट डालने की मंजूरी नहीं थी।

पाकिस्तान में बुधवार को हो रहे 11वें आम चुनाव के लिए लाखों पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन इस बार एक ऐसे गांव की महिलाएं भी वोट डाल रही हैं, जिन्हें इससे पहले कभी वोट डालने की मंजूरी नहीं थी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पाकिस्तान चुनाव 2018: 70 साल में पहली बार इस गांव की महिलाओं ने डाले वोट

फोटो- ANI

पाकिस्तान में बुधवार को हो रहे 11वें आम चुनाव के लिए लाखों पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन इस बार एक ऐसे गांव की महिलाएं भी वोट डाल रही हैं, जिन्हें इससे पहले कभी वोट डालने की मंजूरी नहीं थी।

Advertisment

पंजाब शहर के खुहाब गांव की महिलाएं पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद पहली बार इस चुनाव में वोट डाल रही हैं।

'डेली पाकिस्तान' के मुताबिक, मतदान शुरू होने के बाद महिलाएं मतदान केंद्र पहुंची और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

गौरतलब है कि इन चुनावों में 10.59 करोड़ लोग मतदान के लिए पंजीकृत है, जिनमें 4.7 करोड़ महिलाएं हैं।

और पढ़ेंः जानें कब हुआ था पाकिस्तान में बिना किसी राजनीतिक पार्टी के आम चुनाव!

Source : IANS

Pakistan polls pakistan election 2018 khuhab village women first time voting of khuhab village women punjab city
Advertisment