Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में गहराया आर्थिक संकट, 210 रुपए लीटर दूध तो चिकन हुआ 780 रुपए kg

आतंकवाद का दोस्त कहा जाने वाला भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों कंगाली की कगार पर पहुंच गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Pakistan Economic Crisis

Pakistan Economic Crisis( Photo Credit : File)

Pakistan Economic Crisis: आतंकवाद का दोस्त कहा जाने वाला भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इन दिनों कंगाली की कगार पर पहुंच गया है. देश में आर्थिक संकट तेजी से गहराता जा रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान कई देशों से और बैंकों से लगातार आर्थिक मदद की गुहार भी लगा रहा है. इस बीच देश में लोगों का हाल भी बुरा है. रोजमर्रा की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. कुछ दिनों पहले पूरी दुनिया ने श्रीलंका में इसी तरह के हालात देखे थे. कमोबेश ऐसा ही हाल अब पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान में एक लीटर दूध की कीमत 200 रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं चिकन के दामों की बात करें तो ये भी 780 रुपए प्रति किलो हो गया है. 

Advertisment

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, दूध में सीधे 20 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद दूध के ताजा दाम 210 रुपए लीटर हो चुके हैं. यही नहीं सिर्फ चिकन के दाम में भी दो दिन के अंदर 40 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है.  डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, हड्डी समेत चिकन की कीमत में इजाफे के बाद ये 1100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. 

और महंगा होगा दूध
डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कीमतें अभी स्थिर नहीं हुई है. इनमें और उछाल की आशंका जताई जा रही है. कराची मिल्क रिटेलर्स एसोसिएशन के वहीद गद्दी की मानें तो मौजूदा समय में 1000 से भी ज्यादा दूध बेचने वाले दुकानदार कीमतों में इजाफा करने के बाद इसे बेच रहे हैं. यही हाल रहा तो बहुत जल्द दूध की कीमत में 10 से 20 रुपए तक की वृद्धि संभव है. 

इसी तरह पोल्ट्री होलसेलर्स एसोसिएशन के कमाल अख्तर के मुताबिक, जिंदा चिकन की कीमतों में 100 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. जो पहले 600 रुपए तक में बिक रहा था वो अब 700 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. 

यह भी पढ़ें - मुझे हटाने के षड्यंत्र के पीछे अमेरिका नहीं सुपर किंग बाजवा हैं : इमरान खान

इस वजह से आ रहे उछाल
पाकिस्तान में रोजमर्रा की चीजों में उछाल के पीछे की बड़ी वजह IMF और पाकिस्तान सरकार के बीच हुई बातचीत बेनतीजा निकलने और इसमें गतिरोध बताई जा रही है. इसके अलावा बीते वर्ष पाकिस्तान में आई बाढ़ से भी देश अबतक उबर नहीं पाया है. शाहबाज सरकार लगातार इससे निपटने में नाकाम साबित हुई है. इस बाढ़ में 20 लाख के करीब घर नष्ट हो गए थे, जबकि 1739 लोगों ने आधिकारिक रूप से इस बाढ़ में अपनी जान गंवाई थी. इसके बाद से ही चीमों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं.

HIGHLIGHTS

  • पाकिस्तान में गहराया आर्थिक संकट
  • आसमान छू रहे रोजमर्रा की चीजों के दाम 
  • दूध की कीमत में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी
1 जून से क्या बदलाव होंगे Pakistan Economic Crisis News Pakistan Economic Crisis Latest News पाकिस्तान में आर्थिक संकट Pakistan Economic Crisis What is the price of One kg chicken in Pakistan What is price of chicken in Pakistan today
      
Advertisment