logo-image

पाकिस्तान में 4.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए

पाकिस्तान में 4.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए

Updated on: 17 Jun 2021, 08:47 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में गुरुवार शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है. इस्लामाबाद में राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के अनुसार, शाम 7:19 बजे मंगोरा के दक्षिण पूर्व में 25 किमी की दूरी पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र 20 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. भूकंप के झटके लगते ही लोग घबराकर अपने घरों और प्रतिष्ठानों से निकलकर बाहर की ओर भागे. लोगों में भूकंप का खौफ इस कदर था कि वह कई घंटों तक घरों में वापस जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके.

यह भी पढ़ें:  पश्चिम बंगाल: TMC नेता का बयान- भाजपा के कई MP और MLA हमारे संपर्क में

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी केंद्र की वेबसाइट के अनुसार भूकंप इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में महसूस किया गया. हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. आपको बता दें कि इससे पहले इस साल की शुरुआत में भी इस्लामाबाद,  पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के भागों में 6.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.