अमेरिका ने कहा, नए किस्म के परमाणु हथियार बना रहा पाक, क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा

अमेरिकी खुफिया विभाग के प्रमुख ने चेतावानी दी है कि पाकिस्तान नए किस्म के परमाणु हथियार और छोटी दूरी तक मार करने वाले हथियार विकसित कर रहा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अमेरिका ने कहा, नए किस्म के परमाणु हथियार बना रहा पाक, क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा

अमेरिकी खुफिया विभाग के प्रमुख ने चेतावानी दी है कि पाकिस्तान नए किस्म के परमाणु हथियार और छोटी दूरी तक मार करने वाले हथियार विकसित कर रहा है।

Advertisment

नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक डैन कोट्स ने कहा है कि पाकिस्तान के इस कदम से क्षेत्र में खतरा बढ़ सकता है।

कोट्स का बयान ऐसे समय में आया है जब शनिवार को जम्मू में सुंजवान सेनिक कैंप में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमला किया था।

कोट्स ने खुफिया मामलों से जुड़ी सीनेट की समिति का विश्वव्यापी खतरों के विषय पर आयोजित की गई सुनवाई के दौरान सांसदों से कहा, 'पाकिस्तान छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों सहित नए तरह के परमाणु हथियारों को विकासित कर रहा है।'

उन्होंने अगाह किया कि पाकिस्तान लगातार परमाणु हथियारों का उत्पादन कर रहा है। साथ ही छोटी दूरी के रणनीतिक हथियारों सहित नए तरह के परमाणु हथियार, समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों, हवा में मार करने वाली क्रूज मिसाइल और लंबी दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल का विकास शामिल है।

और पढ़ें: ममता ने 'मोदीकेयर' को नकारा, बंगाल NHPS से बाहर आने वाला पहला राज्य

उन्होंने भविष्य में होने वाले खतरों के बारे में बताते हुए कहा, 'ये नए प्रकार के परमाणु हथियार सुरक्षा और रणनीति में नए खतरों को जन्म देगा।'

इसके अलावा उन्होंने आने वाले समय में उत्तर कोरिया से खतरों का जिक्र भी किया।

और पढ़ें: त्रिपुरा को इतिहास से मिटाने की साजिश रच रही है BJP: माणिक सरकार

Source : News Nation Bureau

USA pakistan America nuclear weapons
      
Advertisment