/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/27/pakistanssg-48.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान फिर दुस्साहस कर रहा है. इसी क्रम में पाकिस्तान ने अपने स्पेशल फोर्स के 100 कमांडो को एलओसी के पास भेजा है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ कोई नई चाल रहा है. सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना पाकिस्तान की तरफ से किसी भी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
यह भी पढ़ेंः बेशर्म पाकिस्तान की शिकायत अफगानिस्तान ने UNSC में की, लगाया ये बड़ा आरोप
पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर एसएसजी कमांडो की तैनाती के बाद भारतीय सेना भी अलर्ट पर है. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने हाल ही में केरन और माछिल सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा बैट की कार्रवाई को नाकाम कर दिया था. सेना और चौकियों को अलर्ट पर रहने की बात कही गई है. पाकिस्तान ने एलओसी पर भी अपनी मौजूदगी बढ़ाई है.
Pakistan deploys over 100 SSG commandos along LoC, Indian Army watching closely
— ANI Digital (@ani_digital) August 27, 2019
Read @ANI story | https://t.co/NPGwoNuszApic.twitter.com/M1eBCd9JhD
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने गुजरात की सरक्रीक खाड़ी में एसएसजी कमांडो तैनात किए थे. पाकिस्तान ने इकबाल-बाजवा पोस्ट पर अपने कमांडो को तैनात किया है. सूत्रों के मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तान अपने कमांडो का इस्तेमाल वहां तैनात भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ ऑपरेशन करने के लिए कर सकता है.
यह भी पढ़ेंः85 की उम्र में संन्यास लेगा यह वेस्टइंडीज क्रिकेटर, खेल चुका है 20 लाख मैच, 7000 से ज्यादा चटकाए विकेट
एसएसजी कमांडो भारतीय सेना के खिलाफ बॉर्डर एक्शन टीम की मदद करेंगे. पाकिस्तान लंबे समय से जम्मू-कश्मीर और एलओसी इलाके में भारतीय सेना के खिलाफ कार्रवाई करता रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच सरक्रीक विवाद लंबे समय से रहा है. सरक्रीक विवाद 1960 के दशक में शुरू हुआ था. सरक्रीक विवाद दरअसल 60 किलोमीटर लंबी दलदली ज़मीन का विवाद है जो भारतीय राज्य गुजरात और पाकिस्तान के राज्य सिंध के बीच स्थित है.
सरक्रीक पानी के कटाव के कारण बना है और यहां ज्वार भाटे के कारण यह तय नहीं होता कि कितने हिस्से में पानी रहेगा और कितने में नहीं.