Pakistan ने माना- देश हुआ दिवालिया, अब आतंकवाद का ही सहारा

Pakistan : कर्ज पर कर्ज... कर्ज पर कर्ज... श्रीलंका के बाद पाकिस्तान के लिए मर्ज बन गया है. कर्ज के मर्ज से निपटने के लिए पाकिस्तान के पास सिर्फ आतंकवाद का ही सहारा है. ये कबूलनामा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Pakistan defense minister khwaja asif) का है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Khwaja Asif

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ( Photo Credit : File Photo)

Pakistan : कर्ज पर कर्ज... कर्ज पर कर्ज... श्रीलंका के बाद पाकिस्तान के लिए मर्ज बन गया है. कर्ज के मर्ज से निपटने के लिए पाकिस्तान के पास सिर्फ आतंकवाद का ही सहारा है. ये कबूलनामा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ (Pakistan defense minister khwaja asif) का है. उन्होंने मान लिया है कि पाकिस्तान पूरी तरह से दिवालिया हो चुका है और हमारा मुकद्दर आतंकवाद बन गया है. उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान के नेता ही आतंकवाद को लेकर आए थे.   

Advertisment

पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Pak Defense Minister khwaja Asif) ने शनिवार को सियालकोट में एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राजनेताओं और नौकरशाह ने बड़ी भूल की है. पहले ही पाकिस्तान से चूक हो चुका है और एक दिवालिया देश में हम रह रहे हैं. उन्होंने कहा कि आतंरिक रूप से ही पाक की समस्याओं का हल हो सकता है, क्योंकि इस संबंध में आईएमएफ कोई मदद नहीं कर सकता है.  

उन्होंने देश की वर्तमान स्थिति के लिए राजनेताओं, नौकरशाही और व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है. मंत्री (Pakistan defense minister khwaja asif) ने कहा कि बार-बार पाकिस्तान के संविधान को इग्नोर किया गया है. देश में करीब डेढ़ वर्ष पहले आतंकियों को बसाकर खतरनाक खेल खेले गए. इसकी वजह से देश छोड़ने के लिए आलोचकों को मजबूर किया गया. वहीं, उन्होंने कराची पुलिस मुख्यालय पर आतंकी अटैक को विफल करने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की प्रशंसा की है. 

यह भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 62 रनों की बढ़त

आपको बता दें कि पाकिस्तान की हालात दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. कर्ज के बोझ में पाकिस्तान इस कदर दबा हुआ है कि उसे अब कोई भी देश ऋण देने के लिए तैयार नहीं है. आईएमएफ ने उसे कर्ज देने से इनकार कर दिया है. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के पास अब न तो पैसा है और न ही कर्जदाता...

Source : News Nation Bureau

bankrupt country Pakistan Pak News pakistan support of terrorism pakistan latest news Khwaja Asif Pakistans Defense Minister Khwaja Asif Khwaja Muhammad Asif pakistan
      
Advertisment