पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाज़ा मुहम्मद आसिफ़
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाज़ा मुहम्मद आसिफ़ ने इजरायल पर परमाणु हमले की धमकी दे डाली। आसिफ़ ने ऐसा एक फ़र्ज़ी खबर पढ़ने के बाद किया, जिसमें इजरायल ने कहा था कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में पाक की भूमिका नकारात्मक है और उस पर परमाणु हमला होना चाहिए।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि ये खबर झूठी थी, जिसका रक्षा मंत्री ने गंभीरता से ले लिया। आसिफ़ ने ट्वीट किया कि इजरायल भूल गया है कि पाकिस्तान भी परमाणु क्षमता से संपन्न देश है।
Israeli def min threatens nuclear retaliation presuming pak role in Syria against Daesh.Israel forgets Pakistan is a Nuclear state too AH
— Khawaja M. Asif (@KhawajaMAsif) December 23, 2016
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करने से एक महीने पहले गुरुवार को ट्वीट कर एक नए विवाद को जन्म दिया था। उन्होंने कहा था कि अमेरिका को अपनी परमाणु क्षमता बढ़ाने की जरूरत है।