पाक को अमेरिका की चेतावनी, 'आतंकियों पर लगाए लगाम, नहीं तो गैर-नैटो सहयोगी का दर्ज़ा होगा खत्म'

विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि वह आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई करे नहीं तो उसके गैर-नैटो सहयोगी के दर्जे को खत्म कर दिया जाएगा।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पाक को अमेरिका की चेतावनी, 'आतंकियों पर लगाए लगाम, नहीं तो गैर-नैटो सहयोगी का दर्ज़ा होगा खत्म'

रेक्स टिलरसन, अमेरिकी विदेश मंत्री

अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई करने या फिर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है।

Advertisment

बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि वह आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई करे नहीं तो उसके गैर-नैटो सहयोगी के दर्जे को खत्म कर दिया जाएगा।

बता दें कि मंगलवार को ट्रंप ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाक आतंकियों के लिए जन्नत बन गया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों और अपराधियों को पनाह देने से पाकिस्तान को ज्यादा नुकसान होगा।

टिलरसन ने बुधवार को एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'हम पाकिस्तान को उसके देश के भीतर सक्रिय आतंकी संगठनों को खत्म करने में मदद को तैयार हैं लेकिन इसके लिए पाक को आतंकी संगठनों के प्रति अलग तरह की रणनीति अख्तियार करनी पड़ेगी।'

उन्होंने कहा, 'गैर-नैटो सहयोगी के तौर पर हम उन्हें आर्थिक और सैन्य मदद देते हैं। इन सब पर पुनर्विचार हो सकता है। लेकिन आखिर में पाकिस्तान को ही फैसला करना है कि सुरक्षा की दृष्टि से उसके लोगों की दृष्टि से उसके लिए दीर्घकालिक हित में सबसे अच्छा क्या है।'

पाकिस्तान को ट्रंप की खरी-खरी, कहा- आंतकवाद से खुद भी पीड़ित फिर भी बना आतंकियों की जन्नत

टिलरसन ने कहा, 'पाकिस्तान और अमेरिका के ऐतिहासिक रूप से काफी अच्छे संबंध रहे हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से दोनों देशों की सरकारों के बीच विश्वास की कमी आई है। आपसी विश्वास में यह कमी इसलिए आई है क्योंकि अफगानिस्तान में कार्यरत अमेरिकी सैन्य अधिकारियों पर हमला करने और शांति प्रक्रिया को बाधित करने की योजना बनाने वाले आतंकवादी संगठनों को पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह मिला हुआ है।'

टिलरसन का यह बयान ट्रंप की उस नई अफगान घोषणा के बाद आया है जिसमें उन्होंने दक्षिण एशिया में अमेरिकी भागीदारी को बढ़ाने की बात कही थी, खासकर भारत और पाकिस्तान और भारत के साथ।

अमेरिका के वर्जीनिया में प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा, लगाई आपातकाल

Source : News Nation Bureau

INDIA afghanistan US Rex Tillerson pakistan Terrorist
      
Advertisment