पहले जासूसी करवाई, अब अपने अधिकारियों को वापस बुलाएगा पाकिस्तान

जासूसी को लेकर बेनकाब हो चुका पाकिस्तान भारत से अपने 4 अधिकारियों को वापस बुला सकता है। इन सभी अधिकारियों का नाम महमूद अख्तर ने पूछताछ के दौरान लिया था।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पहले जासूसी करवाई, अब अपने अधिकारियों को वापस बुलाएगा पाकिस्तान

पाकिस्तान उच्चायोग (फाइल फोटो)

जासूसी को लेकर बेनकाब हो चुका पाकिस्तान भारत से अपने 4 अधिकारियों को वापस बुला सकता है। पिछले दिनों पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी महमूद अख्तर को जासूसी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिसके बाद खबर है कि पाक अपने उच्चायोग से चार अधिकारियों को वापस बुलाएगा।

Advertisment

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फैसला नवाज सरकार जल्द लेगी। पाक जिन 4 अधिकारियों को वापस बुला रहा है उनका नाम महमूद अख्तर ने जासूसी केस में पूछताछ के दौरान लिया था। चार अधिकारियों में सईद फारुख हबीब, कादिम हुसनैन, मुदास्सिर चीमान और शाहिब इकबाल हैं।

वहीं अख्तर ने पाक के डॉन न्यूज से बातचीत में कहा है कि उसने दाबाव के कारण अधिकारियों का नाम लिया। उसने कहा, हिरासत में लिए जाने के बाद जबरदस्ती लिखित स्टेटमेंट मुझे दिया गया और उसे पढ़ने के लिए कहा गया।

और पढ़ें: पाक जासूसी मामले में सपा नेता मुनव्वर सलीम का पीए गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 26 अक्टूबर को महमूद अख्तर को जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया था। उसके पास से कई अहम सैन्य दस्तावेज मिले थे। हालांकि राजनयिक छूट के तहत उसे 27 अक्टूबर को छोड़ दिया गया था और उसे 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने के लिए कहा गया था। जिसके बाद से अख्तर पाकिस्तान में है।

और पढ़ें: Video में देखें पाकिस्तानी जासूस महमूद अख्तर का कबूलनामा

HIGHLIGHTS

  • जासूस महमूद अख्तर के खुलासे से घिरा पाकिस्तान
  • उच्चायोग के अधिकारियों को वापस बुलाएगा पाक
  • महमूद अख्तर ने पूछताछ में लिया था 4 अधिकारियों का नाम

Source : News Nation Bureau

Mehmood Akhtar pakistan high commission Espionage Racket
      
Advertisment