पाकिस्तान ने माना उसके पास कुलभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं

प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के सलाहकार सरताज अज़ीज ने माना है कि पाकिस्तान को तथाकथित रॉ एजेंट कुलभूषण जाधव के बारे में दिये गए सबूत नाकाफी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने माना उसके पास कुलभूषण के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं

प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के सलाहकार सरताज अज़ीज ने माना है कि पाकिस्तान को तथाकथित रॉ एजेंट कुलभूषण जाधव के बारे में दिये गए सबूत नाकाफी है।

Advertisment

जियो टीवी की खबर के मुताबिक सिनेट को संबोधित करते हुए सरताज अजीज ने कहा कि भारतीय एजेंट के संबंध में उपलब्ध कराए गए डॉजियर में सिर्फ बयान हैं। इसमें किसी भी तरह का ठोस तथ्य या सबूत नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा, " डॉजियर में जो कुछ भी है वो पर्याप्त नहीं है। अब ये संबद्द अधिकारियों पर है कि वो हमें कब तक एजेंट के बारे में और तथ्य उपलब्ध कराते हैं।"

इस साल मार्च महीने में कुलभूषण जाधव को बलोचिस्तान में एक छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि वो भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट है। पाकिस्तान ने एक 6 मिनट का एक वीडियो जारी किया था। जिसमें यादव को स्वीकार करते हुए दिखाया गया था कि वो रॉ का एजेंट है और वो अभी भी भारतीय नौसेना के साथ है।

इधर देर शाम पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि कुलभूषण के खिलाफ पाकिस्तान के पास पर्याप्त सूबत हैं। 

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय का ये भी कहना है कि सरताज अजीज के बयान के सही ढंग से पेश नहीं किया गया है। 

pakistan Kulbhushan Yadav
      
Advertisment