पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में शिकायत की है कि भारत तोपों से गोलाबारी कर रहा है जिससे सीमा पर चनाव बढ़ रहा है। साथ ही उसने ये भी कहा है भारत के इस कदम से क्षेत्र में तनाव बढ़ने की आशंका है।
यूएन में पाकिस्तान की दूत मलीहा लोधी ने संयुक्त राष्ट्र के महंसचिव बान की मून को लिखकर कहा है कि भारतीय सेना ने एलओसी पर तोपों से गोलाबारी की जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है।
मलीहा लोधी ने कहा है, 'ये पहली बार है कि पिछले 13 साल में इस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस साफ है कि भारत तनाव को बढ़ाना चाहता है जिससे क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है।'
लोधी ने कहा कि भारत कश्मीर में हो रहे मानवाधिकार के उल्लंघन से दुनिया का ध्यान हटाने के लिये इस तरह कार्यवाही कर रहा है। उन्होंने यूएन से मांग की कि भारत की तरफ से किये जा रहे सीज़फायर के उल्लंघन को संज्ञान में लेकर क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करें।
पाकिस्तान की तरफ से पिछले चार महीने से लागातर सीज़फायर का उल्लंघन हो रहा है। जिसके जवाब में भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जा रही है।
Source : News Nation Bureau