पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय सेना की तरफ से की गई फायरिंग में उसके दो सैनिकों की मौत हो गई है। उसने आरोप लगाया है कि एलओसी के पास बिना उकसावे के भारतीय सेना ने फायरिंग की है।
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि एलओसी के पास भिंबर सेक्टर में भारतीय सैनकों ने 'बिना उकसावे' के फायरिंग की। जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई।
बयान में दावा किया गया है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना की फायरिंग का जवाब दिया है और उन्हें काफी नुकसान भी हुआ है।
हाल ही में पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि भारत ने 400 से अधिक बार सीज़फायर का उल्लंघन किया है। जिसके कारण 18 नागरिकों की मौत हुई है।
27 फरवरी को पाकिस्तान ने भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को तलब किया था और सीज़फायर उल्लंघन की शिकायत भी की थी।
और पढ़ें: मोदी सरकार बैंकों से फर्जीवाड़ा करने वालों खिलाफ ला रही सख्त कानून, विदेश में भी नहीं बचेंगे
Source : News Nation Bureau