पाक-चीन के CPEC प्रोजेक्टस की वजह से POK में पिघल रहे 36 ग्लेशियर, मंडरा रहा खतरा

चीन के महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट CPEC के कारण पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है।

चीन के महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट CPEC के कारण पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पाक-चीन के CPEC प्रोजेक्टस की वजह से POK में पिघल रहे 36 ग्लेशियर, मंडरा रहा खतरा

CPEC की वजह से पिघल रहे 36 ग्लेशियर

चीन के महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट CPEC के कारण पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान में पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है।

Advertisment

इस प्रोजेक्ट के कारण एक या दो नहीं बल्कि 36 ग्लेशियर पिघल रहे हैं और इनके स्तर को खतरनाक की श्रेणी में रखा गया है। फोकस पाकिस्तान नाम के एक एनजीओ ने दावा किया है कि उसने सर्वे किया है जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है।

एनजीओ के अनुसार 36 ग्लेशियर में से 7 तो क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।

एनजीओ ने सर्वे करने के बाद इस्लाबाद में चल रहे एक सेमिनार में एक्सपर्ट्स ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिहाज से गिलगित-बाल्टिस्तान अत्याधिक संवेदनशील है।

सेमिनार में मौजूद गिलगित-बाल्टिस्तान आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने एक ऐसे उपकरण की मांग भी रखी जिससे आपदा के वक्त गांववालों को सुरक्षित रखा जा सके।

और पढ़ें- मेघालय में कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा पत्र, सरकार बनाने का पेश किया दावा

गौरतलब है कि गिलगित-बाल्टिस्तान में अरबों-खरब डॉलर वाले चीन के महत्वकांक्षी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से जुड़े निर्माण कार्य की वजह से इस क्षेत्र में पर्यावरण को खतरा बढ़ गया है।

जंगलों को काटना, पहाड़ तोड़ना और वहानों की आवाजाही में भारी बढ़ोतरी की वजह से ग्लेशियरों पर भी खतरा मंडरा रहा है।

आपको बता दें कि भारत 60 अरब डॉलर की इस परियोजना को लेकर अपना विरोध जता चुका है क्योंकि यह प्रॉजेक्ट पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गुजरता है। गिलगित-बाल्टिस्तान जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है और 1947 से पाकिस्तान के कब्जे में है।

और पढ़ें- उत्तर-पूर्व में लहराया बीजेपी का परचम, त्रिपुरा में मिला बहुमत, नागालैंड में गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी

Source : News Nation Bureau

pakistan occupied kashmir Gilgit Baltistan gilgit glacial lakes
      
Advertisment