इमरान खान सरकार और पाकिस्तान सेना को चीफ जस्टिस खोसा ने सुनाई खरी-खोटी

पाकिस्तान के चीफ जस्टिस आसिफ सईद खोसा शुक्रवार आधी रात रिटायर हो गए. इससे पहले उन्होंने पाक सेना और इमरान सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वह बगैर किसी के प्रति दिल में मैल रखे साफ मन से संस्थान को छोड़ रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
इमरान खान सरकार और पाकिस्तान सेना को चीफ जस्टिस खोसा ने सुनाई खरी-खोटी

शुक्रवार आधी रात को रिटायर हो गए चीफ जस्टिस खोसा.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ को राष्ट्रद्रोह के मामले में फांसी की सजा सुना कर आलोचनाओं के केंद्र में आए मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा ने अपने रिटायरमेंट से पहले इमरान खान सरकार और पाकिस्तानी सेना को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने बगैर लाग-लपेट के कहा कि निहित स्वार्थवश पूर्व तानाशाह को फांसी की सजा देने पर उनके और न्यायपालिका के खिलाफ दुर्भावना से प्रेरित अभियान चलाया गया. गौरतलब है कि मुशर्रफ को वर्ष 2007 में संविधान को निष्प्रभावी करने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है. पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना और इमरान खान सरकार इस फैसले से नाखुश है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सीएए विरोधी प्रदर्शनों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की यह बात प्रशांत किशोर को गुजर रही नागवार

शुक्रवार आधी रात रिटायरमेंट से पहले साधा निशाना
पाकिस्तान के चीफ जस्टिस आसिफ सईद खोसा शुक्रवार आधी रात रिटायर हो गए. इससे पहले उन्होंने पाक सेना और इमरान सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वह बगैर किसी के प्रति दिल में मैल रखे साफ मन से संस्थान को छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देशद्रोह के मामले में पूर्व सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद उनके और न्यायपालिका के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान शुरू किया गया. 64 वर्षीय खोसा ने कहा कि न्यायपालिका और उन्होंने आलोचनाओं के बीच काम किया. गौरतलब है कि विशेष अदालत की तीन सदस्यीय पीठ ने देशद्रोह के मामले में छह साल चले मुकदमे के बाद मंगलवार को 76 वर्षीय परवेज मुशर्रफ की अनुपस्थिति में उन्हें मौत की सजा सुनाई.

यह भी पढ़ेंः बंद के नाम पर RJD कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, सवारियों से मारपीट कर बस और ऑटो तोड़े

कलम के जरिये अपीन बात कही
अपने सम्मान में एकत्र लोगों को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति खोसा ने कहा, 'मैंने शत प्रतिशत काम करने का प्रयास किया और उससे अधिक जिम्मेदारी निभाई. कभी मैंने आवाज नहीं उठाई, कलम के जरिए बात कही, कभी भी न्याय में अनावश्यक देरी नहीं की और इतने साल जनता की सेवा में व्यय करने के बाद मैं अपनी पोशाक (न्यायमूर्ति की) को आज अपने बेदाग अंतरकरण के साथ उतार रहा हूं.' गौरतलब है कि पाकिस्तान के कानून मंत्री फरगोह नसीम ने कहा था कि जिस जज ने यह फैसला लिखा है वह दिमागी रूप से अस्वस्थ हैं और उन्हें काम करने से रोका जाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः खुलासा : सीलमपुर हिंसा में फेंके गए थे पेट्रोल-बम, हमलावर गिरफ्तार

22 साल तक की न्यायपालिका की सेवा
गौरतलब है कि खोसा ने जनवरी में पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश की जिम्मेदारी ली थी और वह 22 साल तक न्यायपालिका में कार्यरत रहे. उनके उत्तराधिकारी न्यायमूर्ति गुलज़ार अहमद शनिवार को पाकिस्तान के 27वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ लेंगे. प्रधान न्यायाधीश रहते खोसा ने ई-अदालत, ऑनलाइन हाई कोर्ट डाटा बेस की शुरुआत की वहीं अदालत की वेबसाइट को अपग्रेड किया, बाधारहित न्याय के लिए मोबाइल एप लॉन्च किया. वह उस पीठ में शामिल थे जिसने 2017 में तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में अयोग्य करार दिया था.

HIGHLIGHTS

  • मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा ने रिटायरमेंट से पहले इमरान सरकार और पाक सेना को खरी-खोटी सुनाई.
  • जनवरी में पाकिस्तान के प्रधान न्यायाधीश की जिम्मेदारी ली थी और वह 22 साल तक न्यायपालिका में कार्यरत रहे.
  • परवेज मुशर्रफ को फांसी से पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना और इमरान खान सरकार फैसले से नाखुश है.

Source : News Nation Bureau

Chief Justice Parvez Musharraf Asif Saeed Khosa Capital Punishment pakistan
      
Advertisment