पाकिस्तान ने भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

पाकिस्तान ने गुरुवार को आरोप लगाया कि इस्लामाबाद-काबुल के संबंधों को नुकसान पहुंचाने के लिए भारत 'राज्य प्रायोजित आतंकवाद' को बढ़ावा दे रहा है।

पाकिस्तान ने गुरुवार को आरोप लगाया कि इस्लामाबाद-काबुल के संबंधों को नुकसान पहुंचाने के लिए भारत 'राज्य प्रायोजित आतंकवाद' को बढ़ावा दे रहा है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
पाकिस्तान ने भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया

पाकिस्तान ने गुरुवार को आरोप लगाया कि इस्लामाबाद-काबुल के संबंधों को नुकसान पहुंचाने के लिए भारत 'राज्य प्रायोजित आतंकवाद' को बढ़ावा दे रहा है।

Advertisment

विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'आतंकवाद की मुसीबत से निपटने के लिए पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान को एक-दूसरे के साथ मिलकर समन्वयपूर्वक काम करने की जरूरत है।'

जकारिया ने कहा कि अफगानिस्तान 40 वर्षो से अधिक समय से संकट से घिरा रहा है, जिससे आतंकवाद को पनाह मिली है।

और पढ़ेंः कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान से मिले पीएम मोदी, द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने पर हुई बात

समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, जकारिया ने कहा, 'आतंकवाद के कारण अफगानियों को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ी हैं, इसलिए हमें भी।'

उन्होंने कहा, 'अस्थिर अफगानिस्तान ने किसी भी अन्य देश की तुलना में पाकिस्तान को सर्वाधिक प्रभावित किया है।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान की अगुवाई और उसके स्वामित्व में शांति तथा सुलह समझौते की प्रक्रिया में विश्वास करता है।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

INDIA afganistan Promoting Terrorism Pakistan Charged
Advertisment