/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/09/pakistan-thar-express-84.jpg)
थार एक्सप्रेस (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पाकिस्तान इस तरह बौखलाया हुआ है कि एक के बाद एक भारत के खिलाफ कदम उठा रहा है. गुरुवार को समझौता एक्सप्रेस रोकने के बाद पाकिस्तान ने जोधपुर से पाकिस्तान चलने वाली थार एक्सप्रेस को रोक दिया है. साल 2006 में शुरू थार एक्सप्रेस पिछले 10 साल में 27 फेरे रद्द हुए हैं. एक बार फिर से पाकिस्तान ने इसे रद्द कर दिया है.
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने घोषणा की कि थार एक्सप्रेस सेवाओं (जोधपुर-कराची) को रोक दिया जाएगा.
Pakistan Minister for Railways, Sheikh Rasheed Ahmad announces that Thar Express services (Jodhpur-Karachi) will be stopped. pic.twitter.com/HkAQ0PA0UH
— ANI (@ANI) August 9, 2019
इसे भी पढ़ें:तालिबान तक ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी, कहा-अफगानिस्तान से कश्मीर की तुलना नहीं
वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'पाकिस्तान द्वारा एकतरफा कार्रवाई की गई है. यह हमसे सलाह के बिना किया गया है. हमने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है. हमारा मानना है कि पाक द्वारा जो कुछ भी किया जा रहा है, वह द्विपक्षीय संबंध में एक खतरनाक तस्वीर पेश करना है.'
Raveesh Kumar, MEA on Samjhauta&Thar Express trains: Actions taken by Pak unilateral.This has been done without consulting us.We've urged them to reconsider their decision.Our sense is that whatever is being done by Pak is to present an alarming picture of bilateral relationship. pic.twitter.com/sorPrQqz1u
— ANI (@ANI) August 9, 2019
बता दे कि गुरुवार को पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. 5 अगस्त मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा 370 को समाप्त कर दिया. इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत-पाक के बीच व्यापारिक संबंध भी तोड़ दिए हैं. इसका असर हवाई सेवाओं के साथ अब रेल सेवा पर भी पड़ने लगा है.