/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/12/pak-fm-orangjeb-77.jpg)
सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)
Pakistan Budget 2024: पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली किसी से छिपी नहीं है. रोजाना हो रही राजनीतिक उठापटक के बीच बुधवार को पाकिस्तान ने अपना सालाना बजट पेश करने जा रहा है किया है. कुछ ही देर में वित्त मंत्री मो, औरंगजेब पाकिस्तान का आम बजट पेश करेंगे. पिछले बजट की बात करें तो 50.45 बिलियन डॉलर का बजट पेश किया गया था. भारतीय रुपए की बात करें तो 4.15 लाख करोड़ रुपए का कुल बजट पेश किया गया था. यह कई भारतीय कंपनियों से भी कम है. खास बात ये है कि कुल बजट का लगभग 50 फीसदी हिस्सा सेना के नाम कर दिया गया. हालांकि सैलरी में बढ़ोतरी के अलावा महंगाई रोकने के लिए भी कहा गया. लेकिन पाकिस्तान में महंगाई का ग्राफ 100 फीसदी तक बढ़ गया है.. वहीं ग्रोथ तारगेट इस बार 3.5% रखा गया है. यह तारगेट भारत से लगभग आधा है...
पाक आखिर आधा बजट सेना पर क्यों करता हैं खर्च
आपको बता दें कि पाकिस्तान हर साल अपने कुल बजट का लगभग आधा हिस्सा सेना पर खर्च करता है. इसके पीछे मंसा पूरी दुनिया जानती ही है. दुनिया की नजर में पाकिस्तान की छवि आतंकी देश से ज्यादा कुछ नहीं है. इसलिए पाकिस्तान ज्यादा से ज्यादा पैसे हथियार खरीदने व सेना को समृद्ध बनाने में करता है. हालांकि इस बार भी पाकिस्तान ने आईएमएफ से 8 हजार अरब डॅालर के कर्ज की मांग रखी है. वहीं खर्च का 50 फीसदी हिस्सा कर्ज और ब्याज चुकाने में चला जाएगा. यानि पाकिस्तान में इस बार भी महंगाई चर्म पर रहेगी.. आपको बता दें कि फ़रवरी 2024 के बाद बनने वाली सरकार का यह पहला बजट है. बजट देश के वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगज़ेब ने पेश किया है..
इन भारतीय कंपनियों से भी कम है पाकिस्तान का बजट
आपको बता दें कि पाकिस्तान का सालाना बजट भारत की आधा दर्ज से ज्यादा कंपनियों से भी कम है. भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी की (Reliance Jio Assets) की बात करें तो 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही तक कंपनी की कुल संपत्ति 4,87,405 करोड़ रुपये थी. जो पाकिस्तान के कुल बजट से ज्यादा है. इसके अलावा अड़ानी समूह की कंपनी का सालाना बजट भी पाक बजट से बहुत ज्यादा है. वहीं टाटा इंडस्ट्रीज के सालाना टर्नओवर की बात करें तो उसका सालाना बजट भी पाकिस्तानी बजट के लगभग बराबर ही है.
वृद्धि दर का लक्ष्य नहीं कर पाया हांसिल
आपको बता दें कि बजट से एक दिन पहले ही पाकिस्तान की वृद्धि दर का आंकलन किया गया. जिसमें पाकिस्तान वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3.5 प्रतिशत का अपना वृद्धि दर लक्ष्य हासिल करने से चूक गया है. पाक सरकार के मुताबिक 2023-24 की वृद्धि दर सिर्फ 2.38 प्रतिशत ही रही है. जबकि लक्ष्य 3.5 फीसदी तय किया गया था. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान में महंगाई और बढ़ेगी. हालांकि महंगाई वर्तमान में भी कुछ कम नहीं है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में महंगाई और बढ़ने जा रही है. जिसका खामियाजा पाकिस्तानी जनता को भुगतना होगा.. वित्त वर्ष 2022-23 में पाकिस्तान की जीडीपी की नकारात्मक वृद्धि रही थी. जबकि लक्ष्य 3.5 फीसदी तय किया गया था...
पाकिस्तान में जून के पहले हफ्ते में महंगाई का हाल
टमाटर के दाम 1.15% तक बढ़े
चिकन के दाम 3.87% तक बढ़े
प्याज के दामों में 8.31% की बढोतरी दर्ज की गई
चाय के दाम 2.56% बढ़े
नमक के दाम में 1.78% की बढ़ोतरी हुई
आटे के दाम 5.06% बढ़े
LPG के दाम 5.46% बढ़े
HIGHLIGHTS
- बदहाली के बावजूद पिछली बार 51 हजार करोड़ किया था सेना पर खर्च
- आज पाकिस्तानी वित्त मंत्री मोहमंद ओरंगजेब ने पेश किया सालाना बजट
- खर्च का 50 फीसदी हिस्सा ब्याज चुकाने व कर्ज में होगा खर्च
Source :