पाकिस्तान: क्वेटा-सिब्बी रोड पर धमाका, 7 पुलिसकर्मी की मौत, 22 लोग घायल

पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक ये विस्फोट बुधवार को सराइब मिल इलाक़े के क्वेटा-सिब्बी रोड पर हुआ है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पाकिस्तान: क्वेटा-सिब्बी रोड पर धमाका, 7 पुलिसकर्मी की मौत, 22 लोग घायल

पाकिस्तान: क्वेटा-सिब्बी रोड पर धमाका

पाकिस्तान के सराइब मिल इलाक़े में एक विस्फोट में 7 पुलिसकर्मी मारे गए हैं जबकि 22 लोग घायल हो गए हैं। पाकिस्तानी अख़बार डॉन के मुताबिक ये विस्फोट बुधवार को सराइब मिल इलाक़े के क्वेटा-सिब्बी रोड पर हुआ है।

Advertisment

पाकिस्तान पुलिस के मुताबिक ये विस्फोट जब हुआ, उस वक़्त क्वेटा-सिब्बी रोड पर एक पुलिस वैन 35 पुलिसकर्मियों को लेकर जा रही थी। हालांकि अभी विस्फोट के कारण और किस तरह का विस्फोट था इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं मिली है।

अस्पताल ने मृत और घायल लोगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 22 लोग बुरी तरह घायल हैं। अस्पताल को अलर्ट पर रखते हुए सभी घायलों को प्राथमिकता पर इलाज़ करने का निर्देश जारी किया गया है। 

सुरक्षाकर्मी ब्लास्ट वाली जगह पर पहुंच गए हैं और उन्होंने उस जगह को घेर लिया है। 

पाक की आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने में भारत कर सकता है मदद: निक्की हेली

Source : News Nation Bureau

Quetta Sibbi Road Sariab Mill area pakistan Blast In Quetta
      
Advertisment