/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/08/58-Blast.jpg)
लाहौर में विस्फोट, 26 घायल
पाकिस्तान के लाहौर में एक ट्रक में हुये विस्फोट में कम से कम 46 लोग घायल हो गये। डीआईजी ऑपरेशन डॉ हैदर असरफ ने कहा कि इस्लामपुर इलाके में फॉल रोड पर फल से लदे एक ट्रक में विस्फोट हुआ।
एक अधिकारी ने कहा, 'विस्फोटक उपकरण ट्रक में छुपा कर रखा गया था जो स्थानीय समयानुसार करीब नौ बजे फटा।' पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार घायलों की संख्या 26 से बढ़कर 46 हो गई है।
जिस जगह ट्रक में ब्लास्ट हुआ है वह रास्ता पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के बुधवार को इस्लामाबाद से लाहौर लौटने वाले मार्ग का हिस्सा है। सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) ने बताया कि शहर में नवाज शरीफ का रूट अब बदला जाएगा।
Reports suggest that blast in Lahore was caused by an improvised explosive device planted in a truck: Pak media
— ANI (@ANI_news) August 7, 2017
विस्फोट के बाद स्थानीय प्रशासन और फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंचे। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि ट्रक कैसे और कब पहुंचा।
पहले भी हो चुके हैं विस्फोट
लाहौर में हाल के महीनों में कई आतंकी हमले हुए हैं।। 24 जुलाई को आत्मघाती हमलावर ने पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के आवास के निकट पुलिस की एक टीम पर हमला कर दिया था जिसमें पुलिसकर्मी सहित 27 लोग मारे गये थे।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के माछिल सेक्टर में 5 आतंकी ढेर, घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश
अप्रैल में लाहौर के बेडैन रोड पर जनसंख्या का आंकड़ा एकत्र करने वाली एक टीम पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया था जिसमें छह लोग मारे गये थे और 15 अन्य घायल हो गये थे। फरवरी में पंजाब विधानसभा के निकट हुए एक आत्मघाती हमले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित 14 लोग मारे गये थे।
और पढ़ें: जन्माष्टमी और 15 अगस्त को आतंकी हमले की संभावना, गृहमंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
Source : News Nation Bureau