/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/23/94-screengrab.jpg)
फोट- स्क्रीनग्रैब
पाकिस्तान के लाहौर में गुरुवार को हुए एक धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 से ज्यादा लोगों घायल हुए हैं।
पाकिस्तानी अखबार 'दि डॉन' के मुताबिक धमाका लाहौर के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले डिफेंस क्षेत्र के वाई ब्लॉक में हुआ। फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। पाक मीडिया के मुताबिक इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और जांच जारी है।
धमाका कैसे हुआ और किस वजह से हुआ, इस बारे में अभी पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार किया है। कुछ पाक मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि धमाका एक रेस्टोरेंट के अंदर हुआ और इसका नुकसान पास की दूसरी इमारतों को भी हुआ।
#UPDATE 8 killed and more than 15 injured in a blast in Lahore's Defence area: Pakistan media pic.twitter.com/ZirAGEL0j2
— ANI (@ANI_news) February 23, 2017
हालांकि, पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया है कि यह घटना जेनरेटर में धमाके से हुई।
Clarification on Lahore Y block blast: It's a generator blast and rescue team has reached the site. Please spread this.
— Govt Of The Punjab (@GovtOfPunjab) February 23, 2017
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस धमाके की वजह से चार कार और करीब 12 मोटरसाइकल भी बर्बाद हो गए। पुलिस ने हालांकि, इस धमाके को लेकर फिलहाल कुछ कहने से इंकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें: आतंक पर तिलमिलिया पाक: सेना को अफगानिस्तान में 'सर्जिकल स्ट्राइक' का आदेश
Source : News Nation Bureau