आतंकी हमलों के लिये पाकिस्तान ने रॉ को ठहराया जिम्मेदार

अपने यहां हो रहे अंतकी हमले के लिये पाकिस्तान ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ को जिम्मेदार ठहराया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
आतंकी हमलों के लिये पाकिस्तान ने रॉ को ठहराया जिम्मेदार

अपने यहां हो रहे आतंकी हमले के लिये पाकिस्तान ने भारत की खुफिया एजेंसी रॉ को जिम्मेदार ठहराया है। पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को हुए आतंकी हमलों के लिये रॉ पर आरोप लगाया है।

Advertisment

शुक्रवार को पाकिस्तान के परचिनार, क्वेटा और कराची में आतंकी हमले हुए थे जिसमें 85 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हुए थे।

पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा  ने आतंकी हमलों के बाद की स्थिति की समीक्षा की और इन हमलों के पीछे अफगानिस्तान में कथित तौर पर सक्रिय रॉ नेटवर्क को जिम्मेदार बताया।

बैठक के बाद पाक सेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, 'चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को हाल के दिनों में हुए आतंकी हमलों और अफगानिस्तान के संगठनों से उनके संबंधों की जानकारी दी गई है जो रॉ और अफगानिस्तान के नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सिक्यॉरिटी की शह पर काम करते हैं।'

और पढ़ें: कश्मीर: अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद CRPF कैंप पर पत्थरबाजी 

मालूम हो कि पाकिस्तान लंबे समय से भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती व उनके मजबूत संबंधों पर सवाल उठाता रहा है। भारत और अफगानिस्तान, दोनों ही पाकिस्तान पर आतंकवाद को शह देने का आरोप लगाते हैं।

आतंकी हमलों पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने कहा, '9/11 के बाद से पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हरसंभव बलिदान दिया है.... लेकिन अफसोस है कि इस तवज्जो नहीं दिया जा रहा।'

और पढ़ें: आज मिलेंगे मोदी-ट्रंप, आतंकवाद और रक्षा साझेदारी पर होगी चर्चा

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि बाकी पक्ष भी अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

बाजवा ने कहा कि अफगानिस्तान को खासतौर पर आतंकवाद के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में अपना सहयोग देना होगा। जनरल बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जमीन को किसी दूसरे देश के खिलाफ आतंकवाद जैसी गतिविधियों के लिये इस्तेमाल नहीं होने देगा।

और पढ़ें: जुनैद की हत्या के बाद लोगों ने काली पट्टी बांधकर अदा की ईद की नमाज

Source : News Nation Bureau

Terror Attacks Pakistan blames RAW
      
Advertisment