/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/03/accidentinpakistan-84.jpg)
पाकिस्तान में बड़ा हादसा( Photo Credit : फाइल फोटो)
पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पाक के शेखुपुरा (Sheikhupura) में बस और ट्रेन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में 19 सिख श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना ननकाना साहब (Nankana Sahib) के पास बिना फाटक वाली रेलवे क्रॉसिंग पर हुई है. पाकिस्तान के रेलवे मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ेंः 1962 की तरह खुद को अलग-थलग न समझें सेना, पीएम मोदी ने अपने दौरे से दिया संदेश
पाकिस्तान के रेलवे मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया बयान में कहा गया है कि रेलवे और जिला प्रशासन के अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बचाव कार्य तेजी में जारी है. हादसे में मारे गए तीर्थयात्रियों के शवों को निकाला जा रहा है, जबकि इस दुर्घटना में हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस बस में ज्यादातर तीर्थ यात्री सवार थे, जो ननकाना साहिब से लौट रहे थे.
A bus carrying Sikh pilgrims was hit by a train in Sheikhupura district in Pakistan's Punjab, 19 passengers killed, 8 injured: Local media pic.twitter.com/udx1E5Aqv7
— ANI (@ANI) July 3, 2020
यह भी पढ़ेंः सीमा पर तनाव के बीच अब तक कितने प्रधानमंत्री LoC पर पहुंचे
आपको बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) में अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे से तीन करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद हुई थी. इस विमान में 99 लोग सवार थे जिनमें से नौ बच्चे समेत 97 लोगों की मौत हो गई थी. विमान पीके-8303 लाहौर (Lahore) से कराची जा रहा था और इसी दौरान वह कराची अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निकट के रिहाइशी इलाके में पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. चमत्कारी तरीके से दो यात्री इसमें सुरक्षित बच गए. एक अधिकारी ने बताया था कि विमान के मलबे से जांचकर्ता और बचाव अधिकारियों ने विभिन्न देशों की मुद्राएं बरामद की हैं जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है.