पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि सेना देश की पूर्वी सीमा और एलओसी पर किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिये तैयार है।
रावलपिंडी स्थित सेना के मुख्यालय में थे और एलओसी पर सेना की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
आईएसपीआर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'भारत की तरफ से किये जा रहे सीज़फायर उल्लंघन पर की जा रही जवाबी कार्रवाई पर संतुष्टि जताई। साथ ही पूर्वी सीमा पर किसी भी तरह के खतरे के लिये किसी तरह की ढिलाई नहीं दी जा सकती।'
अफगानिस्तान पर चीन के विशेष दूत ने भी जनरल बाजवा से रावलपिंडी में मुलाकात की।
इस मुलाकात में अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की गई। साथ ही सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर बातचीत हुई।
और पढ़ें: सीतारमण ने कहा- राफेल खरीद पर आरोप लगाना कांग्रेस की 'बेशर्मी'
Source : News Nation Bureau