Advertisment

पाकिस्तानी जनरल ने दिया सुझाव, कहा- दुश्मनी छोड़ सीपीईसी का लाभ उठाए भारत

पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ जनरल ने भारत को शत्रुता छोड़कर चीन-पाक आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में शामिल होने की सलाह दी है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
पाकिस्तानी जनरल ने दिया सुझाव, कहा- दुश्मनी छोड़ सीपीईसी का लाभ उठाए भारत
Advertisment

आतंकवाद पर अलग-थलग पड़ रहे पाकिस्तान ने एक हैरान करने वाला प्रस्ताव भारत को दिया है। पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ जनरल ने भारत को शत्रुता छोड़कर चीन-पाक आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में शामिल होने की सलाह दी है।

अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के दक्षिणी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आमिर रियाज ने मंगलवार को कहा, भारत को इस्लामाबाद के साथ 'दुश्मनी' छोड़कर ईरान, अफगानिस्तान और अन्य मध्य-एशियाई देशों के साथ सीपीईसी में शामिल होकर इसका फायदा उठाना चाहिए।

उन्होने कहा, "भारत को पाकिस्तान के खिलाफ गतिविधियों को छेड़कर भविष्य के विकास के लिये इस योजना में शामिल होना चाहिये।"

पाकिस्तानी ससेना के जनरल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और पाक के बीच तनाव चरम पर है।

पाकिस्तान बलोचिस्तान में हो रही विद्रोही गतिविधियों के लिये भारत को जिम्मेदार ठहराता रहा है। जनरल रियाज ने बलूचिस्तान में आजादी और मानवाधिकारों को लेकर उठ रही आवाजों को आतंक का नाम देते हुए लोगों को चेताया भी है।

भारत का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि दुबई, लंदन और जेनेवा में रहने वाले बलूचिस्तान के ये नेता 'दुश्मन' के वेतनभोगी हैं।

Source : News Nation Bureau

CPEC pakistan INDIA
Advertisment
Advertisment
Advertisment