logo-image

पाकिस्तान के हर एक इंच की रक्षा करेगी सेना: राहिल शरीफ़

सेना प्रमुख राहिल शरीफ़ ने कहा है कि 'पाक सेना पाकिस्तान की हर एक इंच ज़मीन की हिफ़ाज़त करेगी, चाहे इसके लिए हमें कोई भी क़ीमत चुकानी पड़े'।

Updated on: 23 Sep 2016, 11:49 PM

नई दिल्ली:

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहिल शरीफ़ ने कहा है कि 'पाक सेना पाकिस्तान के एक-एक इंच ज़मीन की हिफ़ाज़त करेगी, चाहे इसके लिए हमें कोई भी क़ीमत चुकानी पड़े'। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के पास हर तरह के ख़तरे का मुक़ाबला करने की क्षमता है। पाकिस्तान पिछले दस सालों से आतंकवाद से पीड़ित है और इसके लिए हमने काफ़ी कुर्बानी दी है। जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले में 18 जवानों के शहीद होने और यूएन में पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ़ के भारत के लिए दिए गए बयान के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफ़ी ज़्यादा बढ़ गया है।

गौरतलब है कि गुरुवार रात करीब 10.20 बजे पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार के F-16 लड़ाकू विमान दिखने का ट्वीट सामने आया था जिसके बाद इसे युद्ध अभ्यास बताया गया था।