सर्जिकल स्ट्राइक से डरे पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने किया LoC का दौरा

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद रविवार को पहली बार पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ ने नियंत्रण रेखा (LoC) का दौरा किया।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद रविवार को पहली बार पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ ने नियंत्रण रेखा (LoC) का दौरा किया।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
सर्जिकल स्ट्राइक से डरे पाकिस्तानी आर्मी चीफ ने किया LoC का दौरा

पाक आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद रविवार को पहली बार पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल राहील शरीफ ने नियंत्रण रेखा (LoC) का दौरा किया। इस दौरान वह हाजी पीर सेक्टर गये जहां उन्होंने सैनिकों से बातचीत की।

Advertisment

राहिल शरीफ ने सैनिकों की फ्रंट लाइन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।

पाकिस्तान आर्मी ने बयान जारी कर कहा कि लोकल फॉरमेशन कमांडर ने जनरल राहील शरीफ को एलओसी की स्थिति का विस्तृत ब्योरा दिया। उन्होंने नियंत्रण रेखा पर सैनिकों के मनोबल, उनकी तैयारियों और निगरानी पर संतोष जाहिर किया है।

और पढ़ें: राहिल शरीफ ने कहा, पाकिस्तान के हर एक इंच की रक्षा करेगी सेना

आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने उत्तरी कमान का दौरा किया था। LoC के पार आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर भारत की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सेना प्रमुख पहुंचे थे।

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी में 18 सितंबर को आतंकी हमले के बाद 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक किया था। इस हमले में कम से कम 50 आतंकी मारे गए थे।

Source : News Nation Bureau

pakistan Army Chief Raheel Sharif
      
Advertisment