पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने मदरसों की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि देश में मदरसा कुकुरमुत्तों की तरफ फैल रहे हैं। बाजवा ने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे या तो मौलवी बनेंगे या आतंकवादी।
बाजवा ने कहा कि 'मदरसों मे करीब 25 लाख बच्चे पढ़ते हैं लेकिन वे क्या बनेंगे, क्या वे मौलवी बनेंगे या आतंकवादी बनेंगे।' उन्होंने यह भी कहा कि देश में इतने छात्रों को नियुक्त करने के लिए नई मस्जिदें खोलना असंभव सा लगता है।
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' में सेना प्रमुख के इस बयान के बारे में लिखा है। बाजवा ने बलूचिस्तान के प्रमुख शहर क्वेटा में एक युवा सम्मेलन के दौरान इन बातों का जिक्र किया।
बाजवा ने कहा कि मदरसों पर आरोप लगते हैं कि वह युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे हैं। हालांकि यह सच्चाई है कि देश में लाखों गरीब बच्चों के पास मदरसों के अलावा शिक्षा पाने के लिए कोई दूसरा तरीका नहीं है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau