पाकिस्तान सेना प्रमुख ने 12 आतंकवादियों के मृत्युदंड को दी मंजूरी

पाकिस्तान सेना प्रमुख ने आतंकवाद की अलग-अलग घटनाओं में शामिल 12 आतंकवादियों को मृत्युदंड की सजा को मंजूरी दी।

पाकिस्तान सेना प्रमुख ने आतंकवाद की अलग-अलग घटनाओं में शामिल 12 आतंकवादियों को मृत्युदंड की सजा को मंजूरी दी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पाकिस्तान सेना प्रमुख ने 12 आतंकवादियों के मृत्युदंड को दी मंजूरी

पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (फाइल फोटो)

पाकिस्तान सेना प्रमुख ने आतंकवाद की अलग-अलग घटनाओं में शामिल 12 आतंकवादियों के मृत्युदंड की सजा को मंजूरी दी।

Advertisment

सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भी देश में कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ रही स्थिति में शामिल अन्य छह आतंकवादियों को सजा की पुष्टि की है।

ये आतंकवादी सुरक्षाबलों, नागरिकों और सरकारी एजेंसियों पर हमले में शामिल रहे हैं, जिनमें आठ सैनिकों, 26 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 133 घायल हो गए।

ये आतंकवादी पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शिया मस्जिद पर हमले में भी शामिल रहे।

सुरक्षाबलों ने इन आतंकवादियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

और पढ़ें: FATF के बैन के बावजूद चीन ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर कर्ज की मंजूरी दी

Source : IANS

pakistan Terrorism Pakistan Army Terrorists Pakistan Army Chief Qamar Javed Bajwa
      
Advertisment